क्या कांग्रेस-राजद में जमानत पर चल रहे लोग अब 'जननायक' उपाधि की चोरी कर रहे हैं? : पीएम मोदी
सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर गंभीर आरोप लगाए।
- एनडीए बिहार में एक नया जनादेश पाने की कोशिश में है।
- कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं सहा जाएगा।
- नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सभी रिकॉर्ड तोड़ने का दावा।
- गरीबों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का निर्णय।
समस्तीपुर, 24 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से कांग्रेस और राजद पर तीखे वार किए। पीएम मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। इन चुनावों में एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश मिलने की संभावना है।
पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा, "राजद और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं, ये आपको मुझसे बेहतर पता है। आपको याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है। ये लोग हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर हैं। चोरी के मामलों में जमानत पर हैं, और अब इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि ये 'जननायक' की उपाधि की चोरी में लगे हुए हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान सहन नहीं करेंगे।"
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है और पूरा बिहार कह रहा है- 'फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार'।"
उन्होंने कहा कि आप इस समय जीएसटी बचत उत्सव का आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मैया का महापर्व भी शुरू होने वाला है। इस व्यस्त समय में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहाँ आए हैं, समस्तीपुर का माहौल और मिथिला का मूड ये दर्शाता है कि 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।'
पीएम मोदी ने कहा, "आज का दिन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है। यहाँ आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, जहाँ मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धाजंलि देने का अवसर मिला। उनका आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं। आजाद भारत में सामाजिक न्याय लाने में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। वे माँ भारती के अनमोल रत्न थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी सरकार उन्हें प्रेरणा मानती है। वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता और गरीबों की सेवा के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के मार्ग को एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है। हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया। भाजपा एनडीए ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए और बढ़ाया। डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों और गरीबों को आरक्षण नहीं मिलता था। एनडीए सरकार ने यह प्रावधान किया। हमारे देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कई दशकों से हो रही थी, और यह मांग भी एनडीए सरकार ने पूरी की। अब गरीब का बेटा अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकता है।"