क्या 'धुरंधर' में गौरी मैम के किरदार पर उठे सवालों का एक्ट्रेस ने दिया जवाब?
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है।
- सौम्या टंडन ने यूजर के कमेंट का बेबाक जवाब दिया है।
- फिल्म में महिलाओं के किरदार को गरिमापूर्ण तरीके से दिखाया गया है।
- सौम्या टंडन का किरदार छोटा है, लेकिन प्रभावशाली है।
- टीवी शो छोड़ने का निर्णय उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
मुंबई, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। कलेक्शन के मामले में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है।
फिल्म के किरदारों को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है, लेकिन अब इसी फिल्म में रहमान डकैट की पत्नी का किरदार निभा रही सौम्या टंडन, जिन्हें लोग गौरी मैम के नाम से भी जानते हैं, ने एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है। इस यूजर ने फिल्म में उनके किरदार को बेवजह बताया।
सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फिल्म और अपने किरदार पर चर्चा करते हुए यूजर को स्पष्ट जवाब दिया। यूजर ने सौम्या टंडन की फिल्म का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "दोनों ही अभिनेत्रियां पुरुषों को थप्पड़ मारती हैं और वे कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देते। इन दोनों महिलाओं ने तो 'धुरंधर' भी नहीं देखी होगी, लेकिन हमेशा की तरह महिला कार्ड खेलने के लिए बेकार बातें कर रही हैं।"
यूजर की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए सौम्या टंडन ने लिखा, "धुरंधर की कहानी जिस दुनिया में घटित होती है और निर्देशक ने जिस प्रकार के सामाजिक मानदंडों को दर्शाया है, वह पुरुष प्रधान है, फिर भी महिलाओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया गया है। उन्हें पीटा नहीं जाता, वस्तु की तरह नहीं देखा जाता।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे खेद है कि इस कहानी में ग्लैमरस तरीके से अभिनेत्रियों को विदेशी समुद्र तटों पर डांस करते नहीं दिखाया गया। ये बाकी फिल्मों में संभव है, लेकिन इस फिल्म में नहीं। फिर भी, एक अभिनेत्री के रूप में, मैं महिला-केंद्रित कहानियों का हिस्सा बनने की आशा करती हूं।"
सौम्या टंडन ने फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया है, जो फिल्म में उन्हें थप्पड़ मारने से भी नहीं हिचकिचाती हैं। फिल्म में उनका किरदार छोटा है, लेकिन उनके और अक्षय खन्ना के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। टीवी से फिल्मों में कदम रखना उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट है, और अब वे और अच्छे रोल की तलाश में हैं।
गौरतलब है कि टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में भी सौम्या ने शो को अलविदा कहा था क्योंकि वे वर्षों से एक ही किरदार में थीं। शो छोड़ने पर उन्होंने कहा था कि वे अपने करियर में अलग-अलग किरदार करना चाहती हैं और इस शो में रहकर यह संभव नहीं है।