क्या हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे? बीड़ी विवाद पर मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया

सारांश
Key Takeaways
- मुख्तार अब्बास नकवी की तीखी प्रतिक्रिया
- कांग्रेस का बिहार से बीड़ी तुलना
- आगे की राजनीति में संभावित संकट
नई दिल्ली, 5 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस केरल द्वारा सोशल मीडिया पर बिहार की बीड़ी से तुलना करने पर माहौल गर्म हो गया है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तो हार की हैट्रिक हुई है, आगे हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि आप बम और बीड़ी की बकैती में लगे रहेंगे, तो अभी तो आपकी हार की हैट्रिक हुई है। भविष्य में आप हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे। यदि आप बिहार का अपमान करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों की बौछार करते हैं, तो यह सोचना गलत है कि आप बड़ा धमाल और कमाल करने वाले हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि आप खुद अपना बंटाधार करने में जुटे हैं। बम और बीड़ी की बकैती से बदलाव नहीं होता है, बल्कि बंटाधार होता है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर नकवी ने कहा कि यह लश्कर-ए-लफ्फाजी की लंपट लॉबी है, जिसकी लुटिया पहले ही डूब रही है। अब यह लॉबी और डूबेगी, क्योंकि इस प्रकार के अपशब्द, इस तरह की भाषा और बेहूदगी कोई सामान्य और समझदार व्यक्ति नहीं कर सकता।
जीएसटी स्लैब में सुधार पर विपक्ष के बयानों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर सुधार पर एक सामंती प्रहार का सिलसिला चलता रहा है, लेकिन तमाम प्रकार के इन प्रहारों को परास्त करते हुए देश सुधार की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। विपक्ष द्वारा प्रायोजित हॉरर हंगामा शुरू किया गया था, और अब यह हंगामा करने वाले सभी लोग हवा-हवाई होते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस पार्टी ने देश में 60 साल तक राज किया, उसे सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। एनडीए सरकार में अनेक सुधार हुए हैं, और हर सुधार देश के सामावेशिक विकास की गारंटी बना है।