क्या कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कहा- लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है?

Click to start listening
क्या कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कहा- लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है?

सारांश

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ का जिक्र करते हुए लोकतंत्र के हनन की बात की है। तेजस्वी यादव के आरोपों का समर्थन करते हुए मसूद ने कहा कि यह सब मिलकर वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं।

Key Takeaways

  • वोट चोरी का मुद्दा गंभीर है।
  • भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ पर आरोप।
  • लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए जांच की आवश्यकता है।
  • मांस की दुकानें बंद करने पर भी विवाद।
  • विपक्ष ने आवाज उठाई है।

नई दिल्ली, 13 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा विपक्षी दलों द्वारा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का समर्थन करते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ है, जिसके जरिए वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है और लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है।

इमरान मसूद ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि सब कुछ सामने आ रहा है कि कैसे भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच वोट बांटे हैं। भाजपा की चुनावी मशीनरी के बिना यह गठजोड़ संभव नहीं था। यह चुनाव और भाजपा के बीच मिलीभगत, व्यवस्था में हेरफेर और वोट चुराने के प्रयास से लोकतंत्र को नष्ट करने की साजिश है।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर बिहार में ‘वोट चोरी’ कर रहा है और कुछ भाजपा नेताओं के पास दोहरे मतदाता पहचान पत्र हैं। मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला देवी के मामले में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उनके पास दो वोटर कार्ड हैं।

राहुल गांधी के आरोप पर मसूद ने कहा कि आरोप तो चुनाव आयोग पर लगाया जा रहा है, भाजपा इस पर जवाब क्यों दे रही है? क्या वह चुनाव आयोग के प्रवक्ता बन गए हैं?

जस्टिस वर्मा मामले में जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से तीन सदस्य संसदीय कमेटी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि अभी समिति की रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना अनुचित होगा।

15 अगस्त पर मीट की दुकान बंद करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस देश में मीट को ही बंद कर देना चाहिए। हम बीफ एक्सपोर्ट में नंबर-1 बनेंगे, लेकिन लोगों को मीट खाने से रोकेंगे? क्या सब कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है? मैं बीफ नहीं खाता हूं, लेकिन कई लोग मांसाहारी हैं। देश में 14 प्रतिशत जनसंख्या मुसलमानों की है, जिनमें 82 प्रतिशत लोग मांसाहारी हैं। ऐसे में यह क्या तमाशा चल रहा है?

बता दें कि मीट की दुकान बंद करने के फैसलों को लेकर कुछ विपक्षी सांसदों ने भी ऐतराज जताया है।

Point of View

यह महत्वपूर्ण है कि हम लोकतंत्र की रक्षा करें। इमरान मसूद और तेजस्वी यादव के आरोप गंभीर हैं और जांच की आवश्यकता है। हमें बिना पक्षपात के सभी पहलुओं को समझना चाहिए और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार में वोट चोरी के आरोप क्यों उठाए जा रहे हैं?
बिहार में विपक्षी दलों ने भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वे मिलकर वोटर लिस्ट में धांधली कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का इस पर क्या कहना है?
इमरान मसूद ने कहा है कि भाजपा की चुनावी मशीनरी के बिना यह सब मुमकिन नहीं है और यह लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश है।
तेजस्वी यादव ने क्या आरोप लगाए हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है और कुछ नेताओं के पास दोहरे मतदाता पहचान पत्र हैं।
Nation Press