क्या पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान है? अन्‍नदाता बोले- उन्‍नत खेती से मिली आर्थिक मजबूती

Click to start listening
क्या पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान है? अन्‍नदाता बोले- उन्‍नत खेती से मिली आर्थिक मजबूती

सारांश

क्या पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान है? पीएम मोदी की इस योजना ने किसानों को आर्थिक मजबूती दी है। साहिबगंज और गाजीपुर के किसानों ने इसे अपनी खेती के लिए मददगार बताया है। जानिए इस योजना के माध्यम से किसानों की खुशियों के बारे में।

Key Takeaways

  • पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए आर्थिक सहायता का स्रोत है।
  • इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं।
  • किसान इस राशि का उपयोग अपने कृषि कार्य में करते हैं।
  • इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
  • किसान इस योजना के प्रति आभारी हैं।

साहिबगंज/गाजीपुर, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इससे देशभर के किसान अपने बैंक खाते में 2 हजार रुपए की राशि प्राप्त करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलते ही झारखंड के साहिबगंज और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलों के अन्नदाताओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे लिए वरदान साबित हो रही है। हम आर्थिक रूप से मजबूत होकर उन्‍नत खेती कर रहे हैं।

साहिबगंज जिले के किसानों में खुशी का माहौल है। साहिबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर ओझाटोली के किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो किसान के सम्मान के लिए साल में 6,000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है, उस राशि से खेती करने में काफी सहायता मिल रही है।

पहले पैसों के अभाव में खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है, तब से हम लोगों को काफी मदद मिल रही है। समय पर खाद और बीज खरीद कर खेत में लगा रहे हैं।

किसान जितेंद्र ओझा और नीरज ने बताया कि हमें किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इससे अन्नदाता को खेती करने में आसानी होती है। समय पर पैसा मिलने से हम खेती करने में सक्षम हो जाते हैं। हमारी पीएम मोदी से अपील है कि ऐसे ही अन्य योजनाओं को लागू कर किसानों को समृद्ध करें।

वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता मौजूद रहे। सभी लोगों ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुनने के बाद किसानों को 21वीं किस्त आने के बाद सभी को बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से जनपद में करोड़ों रुपए आते हैं, जो कहीं ना कहीं हमारे बाजार को प्रभावित करता है क्योंकि किसान इस पैसे के आने के बाद अपनी जरूरत के अलग-अलग सामान जब बाजार में खरीदते हैं। ऐसे में बाजार में कैश फ्लो बढ़ता है।

बैंक खाते में पैसा आने के बाद किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अभी पिछले दिनों मोंथा का प्रकोप गाजीपुर में किसानों के खेतों पर हुआ और किसान पूरी तरह से टूट चुका था। अब यह पैसा उनके कृषि कार्य के लिए वरदान साबित होगा।

नीमेश कुमार ने कहा कि यह किसानों के प्रति पीएम मोदी की बड़ी सोच है। योजना के पैसे मिलने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी दिखती है। ऐसे में पीएम मोदी के प्रति एक अलग से लगाव हो जाता है। अन्नदाता के लिए इस तरह की योजनाएं लाने के लिए पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत कृषि प्रधान देश है और किसान को अन्नदाता भी कहा गया है।

अनूप राय ने कहा कि किसान सम्मान निधि जारी करने के दिन का किसान भाई बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन लोगों के चेहरे पर अलग तरह की खुशी दिखाई देती है। यह पैसा उस समय मिलता है जब किसानों को जरूरत होती है। यह योजना किसानों के लिए वरदान है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।

Point of View

बल्कि किसानों की मेहनत और समर्पण को भी मान्यता देती है। यह योजना किसानों के लिए एक स्थायी समाधान है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती है।

NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है?
यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमें सालाना 6,000 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है, जो भारत के कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
क्या इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है?
जी हां, इस योजना से किसानों को समय पर पैसे मिलते हैं, जिससे उनकी खेती में सुधार हुआ है।
किसान सम्मान निधि की किस्तें कब जारी होती हैं?
इस योजना की किस्तें हर चार महीने में जारी की जाती हैं।
क्या इस योजना के लिए आवेदन करना पड़ता है?
हां, किसानों को इस योजना के लिए आवेदन करना पड़ता है और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं।
Nation Press