क्या पीएम मोदी के कनाडा दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होगा? : राजीव रंजन

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी का कनाडा दौरा जी7 बैठक में शामिल होने के लिए है।
- राजीव रंजन ने संबंध सुधार की संभावनाएं व्यक्त की हैं।
- कनाडा की नई सरकार के गठन के बाद रिश्तों में सुधार की उम्मीद है।
- जी7 बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
- कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भारत का रुख स्पष्ट है।
पटना, 17 जून (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित जी7 बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार होने की संभावनाएं व्यक्त की हैं।
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "कनाडा में इस समय एक नई सरकार का गठन हुआ है। भारत और कनाडा के बीच जो तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं, उनमें निश्चित रूप से सुधार की संभावना बढ़ी है। जी7 इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां कनाडाई प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के बीच संवाद होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मध्य पूर्व की जटिलताओं पर अगर हम गौर करें, तो वैश्विक संदर्भ में तनाव बड़े संकट में बदल सकते हैं। इसे कम करने में जी7 और भारत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी इस विषय को लेकर गंभीर हैं। निश्चित रूप से जी7 एक ऐसा मंच होगा, जहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत की कूटनीति को एक सकारात्मक दिशा मिलेगी।"
कांग्रेस की ओर से ईरान का समर्थन करने और केंद्र सरकार पर इजरायल के साथ खड़े होने का आरोप लगाने पर राजीव रंजन ने कहा, "हम कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में भारत सरकार के रुख के साथ हैं। भारत सरकार जिस कूटनीति का अनुसरण करेगी, जेडीयू उसके साथ खड़ी है।"
बिहार में आयोग से जुड़े सवालों पर राजीव रंजन ने कहा, "मुझे लगता है कि उनका खुद का दामन दागदार है। पिता पार्टी के अध्यक्ष, पुत्र नेता प्रतिपक्ष, माता जी विधान परिषद में पार्टी की नेता, बहन लोकसभा सदस्य, भाई विधायक, पहले मंत्री परिषद में रहे। जब उन्हें अवसर मिला, उन्होंने परिवार के लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा। अब उनके द्वारा सवाल उठाना हास्यास्पद है।"