क्या राहुल गांधी को देश और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए?: सारंग

Click to start listening
क्या राहुल गांधी को देश और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए?: सारंग

सारांश

क्या राहुल गांधी को देश और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए? इस सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी बात रखी है। उन्होंने अपशब्दों की निंदा की और कांग्रेस की परंपराओं पर हमला किया। जानिए, इस विवाद में क्या है पूरा सच।

Key Takeaways

  • कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी
  • विश्वास सारंग का बयान
  • राजनीति में परिवारवाद
  • महाआर्यमन सिंधिया का अध्यक्ष बनना

भोपाल, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के बारे में कहे गए अपशब्दों की चारों तरफ निंदा की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार के युवा व खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए।

राज्य के मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश की मान्यताओं और परंपराओं को तार-तार किया है। राहुल गांधी संविधान की बहुत बात करते हैं और देश की जनता को गुमराह करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। उसी यात्रा के मंच से देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां, जो स्वर्गवासी हैं, पर अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। इस घटना को तीन-चार दिन हो गए हैं, मगर राहुल गांधी ने खंडन नहीं किया। उन्हें सामने आकर देश और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसी के रहमोकरम पर प्रधानमंत्री नहीं है, मगर कांग्रेस को लगता है कि गरीब का बेटा, पिछड़ा वर्ग का बेटा और एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। वे तो यही चाहते हैं कि नेहरू परिवार राज करे और सत्ता में आए। यही उनकी अभिलाषा है। वहीं राज्य के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के मंच से जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, वह बहुत निंदनीय है। जो व्यक्ति राजनीति से जुड़ा नहीं है, उसे क्यों जोड़ा जा रहा है? जो भी कहना है, वह सामने आकर कहना चाहिए। कांग्रेस की जो परंपरा है, वही सामने आई है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। इस पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करती है। एक युवा आगे बढ़ रहा है, इसमें खुशी होनी चाहिए। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, वे मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं, वे क्रिकेट में काम कर रहे हैं। गांव और कस्बे के बच्चों को वे प्रोत्साहित कर रहे हैं।

राजनीति में परिवारवाद की चर्चा और गांधी परिवार पर हमला करते हुए सारंग ने कहा, "राजनीति में परिवारवाद की शुरुआत तो कांग्रेस ने की थी। सवाल यह है कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुलप्रियंका कौन हैं? वे परिवारवाद के कारण सांसद बन गए। राहुल गांधी तो पंच और सरपंच का तक चुनाव नहीं जीत पाएंगे। प्रियंका को राजनीति की एबीसीडी नहीं आती और वे सांसद बन गई, परिवारवाद तो यह होता है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि राजनीति में शब्दों का चयन बेहद महत्वपूर्ण है। नेता अपनी बातों के जरिए जनता को प्रभावित करते हैं। इस मामले में राहुल गांधी को अपने बयान पर विचार करना चाहिए।
NationPress
02/09/2025

Frequently Asked Questions

राहुल गांधी ने क्यों माफी नहीं मांगी?
राहुल गांधी ने अभी तक अपने बयान पर कोई खंडन नहीं किया है।
विश्वास सारंग का क्या कहना है?
विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की और माफी मांगने की मांग की।