क्या उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को खारिज किया? : परिणय फुके

Click to start listening
क्या उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को खारिज किया? : परिणय फुके

सारांश

भंडारा में उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि चुनाव में अनियमितताओं की खबरें थीं, जिन्हें उद्धव ने खारिज किया। क्या यह बयान कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे फर्जी नैरेटिव से जुड़ा है? जानें इस विषय पर विस्तार से।

Key Takeaways

  • उद्धव ठाकरे ने चुनाव में अनियमितताओं को खारिज किया है।
  • भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस एक फर्जी नैरेटिव फैला रही है।
  • महाविकास अघाड़ी में आपसी खींचतान हुई थी।
  • राहुल गांधी ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।

भंडारा, 20 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों या कुछ मतदाता क्षेत्रों में अनियमितताओं की खबरें थीं, जिन्हें उद्धव ठाकरे ने स्वयं खारिज कर दिया है।

भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि स्पष्ट रूप से कांग्रेस पार्टी देशभर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक फर्जी कहानी फैला रही है और उद्धव ठाकरे ने अब उस कहानी का खंडन किया है।

ज्ञात हो कि उद्धव ठाकरे ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के समय टिकटों का बंटवारा लेट हुआ और आपसी खींचतान से नुकसान हुआ।

परिणय फुके ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उद्धव के बयान का मतलब है कि स्वयं उद्धव चुनाव में हार के लिए चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोप को खारिज कर रहे हैं, जिस पर कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ नैरेटिव फैला रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को यश मिला, जबकि भारतीय जनता पार्टी और महायुति को अपयश का सामना करना पड़ा। इसके बाद कुछ कांग्रेस नेताओं ने खुद को मुख्यमंत्री के रूप में घोषित कर दिया। एमवीए के तीनों पक्ष मुख्यमंत्री पद की रेस में लगे रहे और इसी संदर्भ में पार्टी में अंदरखाने झगड़े भी हुए। यही बात उद्धव ठाकरे ने स्वीकार की है और इसी का फेक नैरेटिव राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाया जा रहा है कि मतदाता सूची और मतदान केंद्र में कुछ गड़बड़ी हुई है। यह उद्धव ठाकरे ने स्वयं खारिज किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने बिहार में होने वाले चुनाव में भी फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा जताया है।

Point of View

यह आवश्यक है कि हम निष्पक्षता से विचार करें। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र की नींव मजबूत हो सके।
NationPress
20/07/2025

Frequently Asked Questions

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव में टिकटों का बंटवारा लेट हुआ और आपसी खींचतान से नुकसान हुआ।
परिणय फुके ने क्या बयान दिया?
परिणय फुके ने कहा कि उद्धव ने चुनाव में हार के लिए चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को खारिज किया है।
कांग्रेस का क्या कहना है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।