क्या 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' की 'कैरी' से आशी सिंह का खास जुड़ाव है?

सारांश
Key Takeaways
- आशी सिंह का कैरी से खास जुड़ाव
- प्यार की जटिलताएँ
- कैरी का महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व
- दिल्ली में मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि
- युग का संदेहास्पद दृष्टिकोण
नई दिल्ली, 14 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री आशी सिंह वर्तमान में 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' शो के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इस धारावाहिक में वह कैरी शर्मा की भूमिका निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि वह कैरी से एक विशेष जुड़ाव महसूस करती हैं।
राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए आशी ने कहा, "मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, वे सभी अलग-अलग प्रकार के हैं, और यह नया किरदार भी उन सबसे भिन्न है।"
उन्होंने आगे कहा, "जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किसी किरदार से कैसे जुड़ती हूं, तो मैं आमतौर पर किसी भी किरदार से अधिक जुड़ाव नहीं महसूस करती। लेकिन कैरी मेरा पहला ऐसा किरदार है जिससे मैं खास जुड़ाव महसूस करती हूं। वह कुछ हद तक मुझ जैसी है, जिस तरह से वह बोलती और चलती है। मुझे वह बहुत पसंद है।"
उन्होंने कहा, "जो कुछ भी कैरी करती है, मैं भी वैसा ही करती हूं। वह बेहद भावुक है, अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त करती है, और मैं भी ऐसी ही हूं। जब मैं अपनी भावनाओं को प्रकट करती हूं, तो मैं बहुत मजबूती से करती हूं।"
अपने शो 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' के बारे में बात करते हुए, आशी ने कहा कि उनके किरदार कैरी के लिए प्यार सबसे महत्वपूर्ण चीज है।
आशी ने कहा, "कैरी के लिए प्यार ही सबसे महत्वपूर्ण है। उसके लिए प्यार का बहुत बड़ा महत्व है। मुझे नहीं पता कि वह युग से कैसे प्यार करेगी, क्योंकि उससे प्यार करना आसान नहीं है। लेकिन हो सकता है कि जब वह युग को अच्छी तरह जानने लगेगी, तब वह उससे मोहब्बत करने लगे।"
उन्होंने आगे कहा, "युग जैसा है, उसके पीछे एक कारण है। लेकिन कैरी को अभी वह कारण नहीं पता है। जब उसे यह सब पता चलेगा, तो धीरे-धीरे प्यार अपने आप हो जाएगा।"
'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होता है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी शो है, जिसमें दिल से जुड़ी मजेदार प्रेम कहानी है।
यह कहानी कैरी की है, जो एक महत्वाकांक्षी और जिंदादिल युवती है। उसकी परवरिश दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई है। कम उम्र में ही उसने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाल ली थी, और अब वह आत्मनिर्भर है और अपने सिद्धांतों पर अडिग है। वह एक वकील बनने की राह पर है।
शो में अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया 'युग' नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। वह पेशे से वकील हैं, लेकिन अतीत में हुए दर्दनाक हादसों के कारण वह महिलाओं को संदेह की नजर से देखते हैं।
इस शो में दोनों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिलती है।