क्या लता मंगेशकर की जयंती पर '120 बहादुर' का दूसरा टीजर रिलीज हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म '120 बहादुर' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि है।
- टीजर में 'ए मेरे वतन के लोगों' गाना शामिल है।
- फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है।
- फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
- फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
मुंबई, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड गायिका लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर रविवार को फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर जारी किया गया। इस टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गीत को शामिल किया गया है, जो लता को एक श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
यह देशभक्ति गीत 1962 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों और बलिदानी योद्धाओं को समर्पित है। लता ने इस गाने से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
फिल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी भी चीन के साथ हुए भारत के एक युद्ध पर आधारित है। टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना पृष्ठभूमि में सुनाई दे रहा है और फरहान अख्तर का किरदार अपनी सैन्य टुकड़ी को हजारों चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है।
इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) उन्हें कहते हैं, “तुम सब किसान के बेटे हो, जिंदगीभर अपने बाप-दादाओं को लड़ते हुए देखा है, कभी सूखे से तो कभी बाढ़ से। जमीन के लिए लड़ना तुम सबके खून में है। यहां बात सिर्फ जमीन की नहीं, हमारी सरजमीन की है।”
फिल्म का नया टीजर सैनिकों की निडरता, हिम्मत और भाईचारे को खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित '120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म का निर्देशन राजनीश 'राजी' घई ने किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।