क्या केवल दो भारतीय हैं, जिनके नाम 'लॉर्ड्स' के मैदान पर एक से अधिक टेस्ट शतक?

Click to start listening
क्या केवल दो भारतीय हैं, जिनके नाम 'लॉर्ड्स' के मैदान पर एक से अधिक टेस्ट शतक?

सारांश

केएल राहुल ने लॉर्ड्स में एक और शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। जानिए किन अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक मैदान पर दो या उससे अधिक बार शतक बनाए हैं। दिलीप वेंगसरकर की उपलब्धियों पर भी एक नज़र डालें।

Key Takeaways

  • केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं।
  • दिलीप वेंगसरकर ने चार टेस्ट में तीन शतक लगाए।
  • लॉर्ड्स का मैदान ऐतिहासिक है और भारतीय क्रिकेट में खास स्थान रखता है।

नई दिल्ली, 13 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया। केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए।

यह दूसरा मौका है, जब केएल राहुल ने लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाया है। वे यहां एक से ज्यादा बार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। आइए जानते हैं कि भारत की ओर से लॉर्ड्स में किन खिलाड़ियों ने दो या इससे अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं।

दिलीप वेंगसरकर : साल 1979 से 1990 के बीच, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में कुल चार टेस्ट खेले, जिनमें आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 72.57 की औसत के साथ 508 रन बनाए।

वेंगसरकर ने अगस्त 1979 में लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेला, जहां उनकी पहली पारी में खाता नहीं खुला, लेकिन अगली पारी में उन्होंने 103 रन बनाए।

जुलाई 1982 में वेंगसरकर ने यहां अपना दूसरा टेस्ट खेला, जिसमें उनकी पहली पारी में महज दो रन बने, लेकिन अगली पारी में उन्होंने 157 रन बनाए।

दिलीप वेंगसरकर ने जून 1986 में लॉर्ड्स में अपना तीसरा टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाए। इसके बाद अगली पारी में 33 रन का योगदान दिया।

वेंगसरकर ने जुलाई 1990 में लॉर्ड्स में अंतिम बार खेलते हुए 52 और 35 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।

केएल राहुल : यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 2018 से अब तक लॉर्ड्स में तीन टेस्ट खेल चुका है, जिसमें पांच पारियों में 50.40 की औसत के साथ 252 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने यहां दो शतक लगाए हैं।

केएल राहुल ने पहली बार अगस्त 2018 में लॉर्ड्स में खेलते हुए आठ और 10 रन की पारियां खेलीं।

इसके बाद, केएल राहुल ने अगस्त 2021 में यहां टेस्ट मैच खेलते हुए 129 और पांच रन बनाए।

केएल राहुल ने जुलाई 2025 में यहां अपना तीसरा टेस्ट खेलते हुए पहली पारी में 100 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे।

Point of View

बल्कि भारतीय क्रिकेट का गौरव भी है।
NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

केएल राहुल ने लॉर्ड्स में कितने शतक लगाए हैं?
केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं।
दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में कितने टेस्ट खेले?
दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में कुल चार टेस्ट खेले।
लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कौन हैं?
केएल राहुल लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं, पहले दिलीप वेंगसरकर।