क्या मध्य प्रदेश में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा शुरू होगी?
सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा की शुरुआत
- गांव-गांव तक सस्ती बसों का संचालन
- शहरों में लग्जरी बसों का परिचालन
- सतना विमानतल का विस्तार
- बरगी नहर परियोजना से कृषि को लाभ
सतना, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सतना के आईएसबीटी परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा का आरम्भ किया जाएगा। इस योजना के तहत, गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस परिवहन सेवा की शुरुआत की जाएगी। शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "हम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशती वर्ष मना रहे हैं। इसी वर्ष मध्य प्रदेश का रीयलस्टिक डेवलपमेंट (अभ्युदय) हो रहा है। हम प्रदेश में सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं। हर घर को परिवार मानकर जनहित के निर्णय ले रहे हैं। हमारे निर्णयों में अंत्योदय और ग्रामोदय दोनों शामिल हैं।" सतना जिला भगवान श्रीराम की कर्मभूमि रहा है, इसलिए हमारी सरकार चित्रकूट को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित करेगी।
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना को स्मार्ट सिटी योजना की सौगात देकर विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। सतना में आईएसबीटी बन चुका है। राज्य सरकार नए साल से प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन प्रारंभ करने की पूरी तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा के तहत, गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री यादव ने घोषणा की कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की जाएगी, जिससे यहाँ जेट विमान भी उतर सकें। इसके साथ ही, जिले का हर कोना सिंचित किया जाएगा। बरगी नहर परियोजना का पूरा लाभ सतना जिले को मिलेगा, जिससे यहाँ की 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम ने सतना के पास चित्रकूट धाम में 11 वर्ष गुजारे थे। राज्य सरकार चित्रकूट धाम सहित सतना जिले के विकास के लिए संकल्पित है। यहाँ भगवान कामता नाथ विराजे हैं। देश-विदेश के पर्यटक मंदाकिनी नदी के किनारे चित्रकूट आ रहे हैं। अयोध्या के बाद चित्रकूट का विशेष महत्व है।"
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार के तहत सतना स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद गणेश सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।