क्या महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी?

Click to start listening
क्या महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी?

सारांश

महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके आदर्शों का स्मरण किया गया, जो समाज में समानता और एकता के प्रतीक हैं। आइए जानते हैं इस विशेष दिवस के महत्व को।

Key Takeaways

  • महाराजा अग्रसेन का जीवन सामाजिक न्याय का प्रतीक है।
  • उनके योगदान से समाज में समानता और बंधुत्व को बल मिला।
  • आधुनिक भारत के निर्माण में उनके आदर्श महत्वपूर्ण हैं।
  • उनकी जयंती हमें समरसता और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देती है।
  • उनके विचार आज भी प्रेरणादायक हैं।

नई दिल्ली, २२ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराजा अग्रसेन की जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक न्याय, समानता, और एकता के सिद्धांतों को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और एकता का प्रतीक है। सद्भावना और आपसी भाईचारे का उनका संदेश देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।"

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महाराजा अग्रसेन को युगपुरुष बताते हुए कहा, "युगपुरुष महाराजा अग्रसेन की पावन जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के अपने पुनीत कार्यों के लिए आप युगों-युगों तक याद किए जाएंगे। आपके पवित्र विचार सदैव मानवता का कल्याण करते रहेंगे।"

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संदेश में महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा, "न्याय, समानता, परोपकार और सेवा के उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनका दिशादर्शन अमृतकाल में हमारे विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की आधारशिला है। आइए, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर एक समरस और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा अग्रसेन को समरसता और समता का शाश्वत शिल्पी करार देते हुए कहा, "समरसता और समता के शाश्वत शिल्पी, लोकमंगल और लोक-कल्याण के अमर अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की पावन जयंती पर उन्हें नमन और आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उनके समतामूलक विचार और समरस दृष्टि समाज के लिए आलोक-पुंज हैं। मानवता के प्रेरणा-पुरुष के रूप में वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।"

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी महाराजा अग्रसेन के योगदान को याद किया। उन्होंने लिखा, "युग पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्श जीवन से समाज में समानता, बंधुत्व, अहिंसा और परोपकार की भावना को प्रबल किया।"

अपनी पोस्ट में रेखा गुप्ता ने कहा, "उनका जीवन दर्शन यह सिखाता है कि समाज की उन्नति तभी संभव है, जब हम सब एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें। उनकी विरासत आज भी हम सभी को न्याय, समरसता और सहयोग के मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा देती है।"

Point of View

न्याय और एकता के लिए प्रेरक बताया। यह जयंती न केवल उनकी विरासत को सम्मानित करती है, बल्कि हमें नई दिशा भी देती है।
NationPress
22/09/2025

Frequently Asked Questions

महाराजा अग्रसेन का योगदान क्या था?
महाराजा अग्रसेन ने समानता, बंधुत्व, और परोपकार के सिद्धांतों का प्रचार किया।
कौन-कौन से नेता महाराजा अग्रसेन की जयंती पर श्रद्धांजलि दी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी।
महाराजा अग्रसेन के आदर्श क्या हैं?
उनके आदर्शों में न्याय, समानता, और मानवता का कल्याण शामिल है।