क्या सफलता का जश्न देखकर खुशी होती है? स्मृति ईरानी से सम्मानित महिला मुक्केबाजों का अनुभव

सारांश
Key Takeaways
- महिला मुक्केबाजी में भारत की उपलब्धियाँ
- स्मृति ईरानी और विजेंदर सिंह का समर्थन
- आगामी विश्व मुक्केबाजी कप में भागीदारी
- युवाओं को प्रेरित करने का संदेश
- बॉक्सिंग फेडरेशन का महत्वपूर्ण योगदान
ग्रेटर नोएडा, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२५ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चार महिला मुक्केबाजों को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह भी उपस्थित थे।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२५ में पदक जीतने वाली पूजा रानी, मीनाक्षी, जैस्मिन और नूपुर शेरोन को स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "बॉक्सिंग फेडरेशन आपकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर सकता है। आपने फेडरेशन के सहयोग से देश की पहचान बनाई है। सभी को आपके मेडल दिख रहे हैं, लेकिन आपकी मेहनत अदृश्य रहती है। यह आपके कौशल, अनुशासन और धैर्य की जीत है, खेल के प्रति आपकी श्रद्धा की जीत है।"
उन्होंने आगे कहा, "एक महिला और भारतीय होने के नाते आपके सामने खड़े होकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि आप सभी ओलंपिक में भी देश के लिए मेडल जीतें। आपकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने कहा, फेडरेशन ने महिला मुक्केबाजों का जिस प्रकार सम्मान किया है, वे धन्यवाद की पात्र हैं। १५ से २२ नवंबर तक नोएडा में विश्व मुक्केबाजी कप आयोजित होने वाला है। यह एक बहुत बड़ा इवेंट है। हमारी महिला मुक्केबाजों ने २ गोल्ड, १ सिल्वर और १ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। युवाओं को खेलो इंडिया के माध्यम से बॉक्सिंग में भाग लेना चाहिए। यदि उनमें क्षमता है, तो निश्चित रूप से आगे आएंगे।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए पूजा रानी ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप में हमने मेडल जीते हैं। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके लिए हमें सम्मानित किया है। हमें बहुत अच्छा लग रहा है। युवाओं से मेरा संदेश है कि वे किसी भी क्षेत्र में अनुशासन और समर्पण के साथ काम करें।
सिल्वर मेडल विजेता नूपुर शेरॉन ने कहा, "हमारा प्रदर्शन विश्व चैंपियनशिप में अच्छा रहा। हमारा अगला लक्ष्य विश्व मुक्केबाजी कप में मेडल जीतना है। अगला विश्व मुक्केबाजी कप नोएडा में ही होने वाला है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे अपने-अपने भार वर्ग में मेडल जीतने की।"
बॉक्सर मीनाक्षी ने कहा, "हमारा सम्मान करने के लिए सभी का आभार। हमारी सफलता में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।"