क्या मथुरा में घने कोहरे के कारण बरेली हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- घने कोहरे में सड़क पर सावधानी बरतें।
- वाहन चालकों को धीमी गति से चलाना चाहिए।
- एक्सीडेंट से तुरंत राहत और बचाव कार्य करें।
- दृश्यता कम होने पर सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा है।
- पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से यातायात को नियंत्रित करें।
मथुरा, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। रविवार तड़के उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरेली हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक भयानक एक्सीडेंट घटित हुआ, जिसमें चार वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कुल छह लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:50 बजे हुई। बरेली हाईवे पर एक ट्रक (यूपी 81 सीटी 0399) सड़क के किनारे खड़ा था। अत्यधिक कोहरे के कारण पीछे से आ रही थार जीप (यूपी 81 डीएल 4968) को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
थार के ट्रक से टकराने के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक कार (एचआर 13 वी 3274) और हुंडई आई20 (डीएल 1सीटी 1723) भी नियंत्रण खो बैठीं और आपस में टकरा गईं। कुछ ही पलों में हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 5849 और थाना महावन की पुलिस टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया।
थार जीप में सवार नीरज शर्मा (40 वर्ष) और शशांक (25 वर्ष) की पहचान प्रतिभा कॉलोनी, अलीगढ़ के निवासी के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा, हादसे में घायल चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छौली बल्देव भेजा गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर चौकी खप्परपुर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि हाईवे पर यातायात को सुचारू किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है। घने कोहरे को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। दुर्घटना थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत चिंताहरण के पास राया से रिफाइनरी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई थी।