क्या तेजस्वी यादव का एजेंडा रोजगार है और भाजपा कट्टा की बात कर रही है? मीसा भारती का बयान
सारांश
Key Takeaways
- मीसा भारती ने पीएम मोदी के कट्टा वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।
- तेजस्वी यादव का एजेंडा रोजगार सृजन है।
- भाजपा की राजनीति में कट्टा जैसे शब्दों का प्रयोग हो रहा है।
- महिला क्रिकेट टीम की जीत पर मीसा भारती ने बधाई दी।
- बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।
पटना, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर मुख्यमंत्री पद चुराया। भाजपा पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की बात करते हैं, जबकि दूसरी ओर कट्टा की बात हो रही है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रोजगार, फैक्ट्रियों की स्थापना और रोजगार सृजन की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कट्टा का जिक्र किया जा रहा है।
मीसा भारती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसीलिए बिहार में एनडीए नेताओं के हौसले इतने ऊँचे हो गए हैं कि वे लोगों पर कट्टा चला रहे हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे, तो आप दूसरों से क्या अपेक्षा कर सकते हैं?
पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार के शामिल न होने पर मीसा भारती ने कहा कि भाजपा को नीतीश कुमार की नहीं, उनके वोट बैंक की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान हमारे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और अपशब्द कहे जा रहे हैं। यदि हमारे परिवार को गालियाँ देने से बिहार की प्रगति होती है, तो ऐसा करते रहिए। हमारे परिवार में कोई तनाव नहीं है। हम सभी एकजुट हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर मीसा भारती ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएँ। पहली बार भारत ने खिताब जीता है। सभी टीम सदस्यों को बधाई। उन्होंने कहा कि अब तक पुरुष टीम पर अधिक ध्यान दिया जाता रहा है और अब समय आ गया है कि महिला खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जाए। हमारी लड़कियों ने इतिहास रचने का काम किया है। हमारी पार्टी और परिवार की ओर से शुभकामनाएँ।