क्या मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना और मादक पदार्थ बरामद किया?

Click to start listening
क्या मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना और मादक पदार्थ बरामद किया?

सारांश

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों का सोना और मादक पदार्थ बरामद किया। यह घटना चौंकाने वाली है, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और सख्त हो गई है। जानिए इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी और इसके पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई हुई।
  • कस्टम विभाग ने करोड़ों का सोना और मादक पदार्थ जब्त किया।
  • दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • बरामद सामान की कीमत 3.72 करोड़ रुपए है।
  • यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई।

मुंबई, 8 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मुंबई कस्टम के एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआई) पर दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए का सोना और मादक पदार्थ जब्त किया। गुरुवार को इस ऑपरेशन में कस्टम ने कुल 0.947 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 3.02 किलोग्राम सोने का बारीक पाउडर (गोल्ड डस्ट) बरामद किया।

बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 3.72 करोड़ रुपए आंकी गई है। दोनों मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पहले मामले में 24 कैरेट गोल्ड डस्ट वैक्स में छिपा हुआ पाया गया। यह 6 टुकड़ों में था, जिसका शुद्ध वजन 3020 ग्राम था और जिसकी कीमत लगभग 2.78 करोड़ रुपए बताई गई। यह सोना एक एयरलाइन स्टाफ के पास से बरामद हुआ, जिसने इसे विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में अपने अंडरगारमेंट्स के भीतर छिपा रखा था। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसे कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया।

दूसरे मामले में बैंकॉक से मुंबई पहुंचे एक यात्री को जांच के दौरान रोका गया। उसके पास से 947 ग्राम हरे रंग की गांठों के रूप में संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 94 लाख रुपए है। यह मादक पदार्थ वैक्यूम-सील प्लास्टिक पैकेट्स में पैक किया गया था और यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था। आरोपी यात्री को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14.5 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी।

मुंबई कस्टम्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह जब्ती एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत दर्ज एक केस में की गई थी। इस दौरान एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया। यात्री के ट्रॉली बैग की जांच के दौरान उसमें छिपाकर रखी गई 14.548 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपए आंकी गई।

Point of View

मैं मानता हूँ कि इस प्रकार की घटनाएँ हमारे देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को एक बार फिर से चुनौती देती हैं। कस्टम विभाग की कार्रवाई प्रशंसा योग्य है और इस प्रकार की सतर्कता से ही हम अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं।
NationPress
08/08/2025

Frequently Asked Questions

मुंबई एयरपोर्ट पर क्या बरामद किया गया?
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3.02 किलोग्राम सोने का बारीक पाउडर और 0.947 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया।
कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया?
इस कार्रवाई में कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद सामान की कीमत क्या है?
बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 3.72 करोड़ रुपए आंकी गई है।
हाइड्रोपोनिक वीड क्या है?
हाइड्रोपोनिक वीड एक प्रकार का मादक पदार्थ है जो विशेष तकनीक से उगाया जाता है।
कस्टम विभाग की कार्रवाई कब हुई?
कस्टम विभाग की यह कार्रवाई 8 अगस्त को हुई।