क्या मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर राखी बनाई?

सारांश
Key Takeaways
- मुस्लिम और हिंदू बहनों का मिलकर राखी बनाना एकता का प्रतीक है।
- ऑपरेशन सिंदूर ने मुस्लिम महिलाओं को नया सम्मान दिलाया है।
- रक्षाबंधन पर पीएम मोदी को राखी भेजना परंपरागत है।
वाराणसी, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। रक्षाबंधन का त्योहार नज़दीक है और देशभर में बहनों ने भाइयों के लिए राखी भेजने की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इसी संदर्भ में काशी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर विशेष राखी बनाई है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले मुस्लिम और हिंदू बहनों ने मिलकर इन राखियों को अपने हाथों से तैयार किया। हालांकि पीएम मोदी को राखी भेजने की यह परंपरा नई नहीं है, पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर मुस्लिम महिलाएं उन्हें राखी भेजती रही हैं।
इस बार बहनें राखियों के साथ प्रधानमंत्री को तीन तलाक कानून समाप्त करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद पत्र भी भेजेंगी। उनका मानना है कि इन प्रयासों ने मुस्लिम महिलाओं को एक नई सामाजिक पहचान और सम्मान दिलाया है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नाज़नीन अंसारी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर हम सब मिलकर राखी बना रहे हैं। यह राखी पीएम मोदी को भेजी जाएगी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया और देश की बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा की है। सिंदूर देश की बेटियों का सम्मान होता है। एक भाई ही समझ सकता है कि उसकी बहन के सिंदूर की कीमत क्या होती है। पीएम मोदी ने एक बड़े भाई की तरह सिंदूर की कीमत समझी और ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया। पीएम के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया। पीएम मोदी ने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को निजात दिलाई, उनके दर्द को समझा। बिना किसी वोट बैंक की चिंता किए उन्होंने मुसलमान बहनों के सिर पर अपना हाथ रखा।
फाउंडेशन की सदस्य नजमा परवीन ने बताया कि हम सभी एकता का संदेश दे रहे हैं। साथ ही आपसी भाईचारे का संदेश भी दे रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम बहनें यहाँ मिलकर राखी बना रही हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह राखी भेजी जाएगी। उम्मीद है कि पीएम इस राखी को अपने हाथों में बांधेंगे। उन्होंने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हम बहनों की इज़्ज़त रखी, इसके लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। पीएम मोदी ने हर मोड़ पर भारत की बेटियों का साथ दिया है।
खुर्शीद बानो ने कहा कि हम सब मुस्लिम और हिंदू बहनें आज पीएम मोदी के लिए राखी बना रही हैं। यहाँ पर बहुत खुशी का माहौल है। हर साल हम सब अपने हाथों से बनाई गई राखी पीएम मोदी को भेजते हैं।