क्या मुजफ्फरपुर महापौर समेत तीन को दो वोटर कार्ड मामले में नोटिस मिला?

सारांश
Key Takeaways
- दो वोटर कार्ड का मामला गंभीर है।
- महापौर और उनके रिश्तेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
- जवाब देने की समय सीमा 16 अगस्त है।
मुजफ्फरपुर, 13 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले दो मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने महापौर समेत तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है।
जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर महापौर निर्मला देवी, उनके रिश्तेदार मनोज कुमार और दिलीप कुमार को दो मतदान केंद्रों में नाम रखने से संबंधित मामले में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया गया है।
महापौर निर्मला देवी को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नंबर- 153 क्र.सं.-664 ईपिक नंबर- आरईएम1251917 एवं बूथ नंबर-257 क्र.सं.-618 ईपिक नंबर- जीएसबी1835164 पर अंकित है। इसके अतिरिक्त, विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले भी दोनों स्थानों पर उनका नाम दर्ज पाया गया है। इस विषय में उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
दिलीप कुमार को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि उनका नाम एसआईआर 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नंबर 153 क्र.सं. 665, ईपिक नंबर- आरईएम1958024 एवं बूथ नंबर- 257, क्र.सं. 617 ईपिक नंबर- जीएसबी1824440 पर मौजूद है। साथ ही, एसआईआर के पूर्व में भी उनका नाम इन दोनों स्थानों पर अंकित पाया गया है। इस संदर्भ में उन्हें 16 अगस्त की शाम 5 बजे तक जवाब देने का अनुरोध किया गया है।
मनोज कुमार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनका नाम एसआईआर, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नंबर-153 क्र.सं.-666 ईपिक नंबर- आरईएम1251891 एवं बूथ नंबर-257 क्र.सं.-620 ईपिक नंबर- जीएस80852996 पर अंकित है। इससे पहले भी उनका नाम दोनों स्थानों पर दर्ज था। इस संदर्भ में उन्हें 16 अगस्त की शाम 5 बजे तक जवाब प्रस्तुत करने की कृपा की गई है।