क्या 'नवाचार, खुलापन और साझा विकास' पर वैश्विक संवाद का अमेरिकी सत्र वाशिंगटन में आयोजित हुआ?
Key Takeaways
- चीन और अमेरिका के बीच सहयोग का नया युग आरंभ होगा।
- नवाचार और खुलापन को बढ़ावा दिया जाएगा।
- वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
- सीएमजी ने वैश्विक मंच तैयार करने की योजना बनाई है।
- अंतरराष्ट्रीय सहयोग में तेजी लाई जाएगी।
बीजिंग, २७ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। 'नवाचार, खुलापन और साझा विकास' विषय पर आधारित वैश्विक संवाद का अमेरिकी सत्र वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सह-मेजबान चीन मीडिया समूह (सीएमजी) और अमेरिका में स्थित चीनी दूतावास थे।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के उप मंत्री एवं सीएमजी के निदेशक शन हाइश्योंग ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधन किया, जबकि अमेरिका में चीन के राजदूत श्ये फंग ने मुख्य भाषण दिया।
इस कार्यक्रम में अमेरिकी कुह्न फाउंडेशन के अध्यक्ष रॉबर्ट कुह्न और ग्लोबल टैलेंट ऑर्गनाइजेशन एलायंस के अध्यक्ष डेनिस साइमन ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर चीन और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों, विद्वानों और युवा अमेरिकी छात्र प्रतिनिधियों सहित लगभग सौ अतिथियों ने भाग लिया।
चर्चा के दौरान तकनीकी आत्मनिर्भरता के माध्यम से वैश्विक नवाचार को बढ़ावा देने, उच्च-स्तरीय खुलेपन का विस्तार करने और चीन के साझा अवसरों और पारस्परिक लाभ पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
शन हाइश्योंग ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में पेइचिंग में संपन्न चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन चीन की प्रगति के लिए एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन ने विश्व समुदाय को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि चीन उच्च-स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और आपसी लाभ पर आधारित सहयोग का नया युग आरंभ करेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि सीएमजी अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर एक वैश्विक मंच तैयार करेगा, चार प्रमुख वैश्विक पहलों को अमल में लाएगा, और दुनिया के साथ चीन की नवाचारी क्षमताओं, आधुनिकता की संभावनाओं तथा 'वैश्विक शासन' के लिए 'चीनी समाधान' साझा करेगा।
श्ये फंग ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में चीन की विकास गति और तेज होगी, नवाचार की ताकत मजबूत होगी, खुलेपन के द्वार और अधिक विस्तारित होंगे और जनता की आजीविका का आधार अधिक सुदृढ़ होगा। साथ ही चीन का हरित विकास पथ और व्यापक होगा, जिससे साझा समृद्धि का लक्ष्य और भी सशक्त रूप से साकार किया जा सकेगा।
रॉबर्ट कुह्न ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष न केवल चीन के आधुनिकीकरण के लिए निर्णायक होंगे बल्कि वैश्विक विकास की दिशा को भी गहराई से प्रभावित करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि चीन आने वाले समय में व्यावहारिक दृष्टिकोण और खुलेपन की नीति के माध्यम से वैश्विक सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, ताकि उसके विकास के फल संपूर्ण मानवता को लाभ पहुंचाएं।
डेनिस साइमन ने कहा कि अमेरिका और चीन, वैश्विक प्रगति के लिए अनिवार्य दो प्रमुख देश हैं और दोनों ही साझा जिम्मेदारी निभाने के उद्देश्य से सहयोग बढ़ाएं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि तेज तकनीकी परिवर्तन, बढ़ती जलवायु चुनौतियों और भू-राजनीतिक तनावों के परिप्रेक्ष्य में नवाचार को मानवता के हित में प्रयोग करना ही हमारा साझा लक्ष्य होना चाहिए।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) शासन और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर संयुक्त कार्रवाई और अमेरिका-चीन सहयोग को अपरिहार्य बताया।
जानकारी के अनुसार, सीएमजी की 'नवाचार, खुलापन और साझा विकास' विषय पर आधारित यह वैश्विक संवाद श्रृंखला हंगरी, दक्षिण अफ्रीका, रूस, बहरीन, चिली, श्रीलंका, डेनमार्क, उरुग्वे, नाइजीरिया और अन्य देशों में भी क्रमशः आयोजित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)