क्या पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली फिर से बम से उड़ाने की धमकी?
सारांश
Key Takeaways
- नवनीत राणा को फिर से धमकी मिली है।
- धमकी देने वाला व्यक्ति हैदराबाद से है।
- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।
- ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
- यह घटना राजनीतिक अस्थिरता का संकेत देती है।
मुंबई, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख प्रचारक और पूर्व सांसद नवनीत राणा को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी हैदराबाद के एक व्यक्ति जावेद ने दी है। भाजपा नेता के निजी सहायक (पीए) ने रविवार को राजापेठ पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
नवनीत राणा को आठ दिनों में दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। पत्र के माध्यम से उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र के संदर्भ में नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाटे ने शिकायत की है। पुलिस ने नवनीत राणा के आवास पर जाकर पत्र की जांच की और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मंगेश कोकाटे ने बताया, "आठ दिन में दूसरी बार नवनीत राणा को पत्र आया है। हैदराबाद का एक युवक है, जो अपना नाम कभी जावेद तो कभी इकबाल बताता है। वह पत्र के माध्यम से हर बार बम से उड़ाने की धमकी देता है। हमें यह लेटर तीसरी बार मिला है। कुछ वर्ष पहले भी ऐसा पत्र आया था। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हैदराबाद जाकर कार्रवाई की थी।"
उन्होंने आगे कहा, "आठ दिन पहले जो पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें लिखा था कि तुम्हारी पुलिस मेरा क्या बिगाड़ पाई है? पिछले कुछ महीनों से मैं तुम्हारे पीछे हूं और आने वाले कुछ दिनों में मैं तुम्हें बम से उड़ाने वाला हूं। पत्र में बहुत गंदी बातें लिखी गई हैं, जिन्हें मैं बता नहीं सकता।"
उन्होंने कहा, "हमने धमकी भरे पत्र की शिकायत पुलिस से की है। हमने राजापेठ पुलिस स्टेशन, अमरावती में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।"