क्या नीम करोली बाबा पर बन रही है फिल्म? मधुर भंडारकर ने जारी किया पहला पोस्टर

सारांश
Key Takeaways
- नीम करोली बाबा की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण हो रहा है।
- फिल्म का पहला पोस्टर लखनऊ में रिलीज किया गया।
- उप्र सरकार और फिल्मकारों ने इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया है।
- बाबा की शिक्षाएं और उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
- फिल्म में प्रमुख कलाकारों की भूमिकाएं हैं जो दर्शकों का ध्यान खींचेंगी।
लखनऊ, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। नीम करोली बाबा के जीवन पर एक नई फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसका पहला पोस्टर आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम, उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्रसिद्ध फिल्मकार मधुर भंडारकर उपस्थित रहे।
फिल्म का शीर्षक 'श्री बाबा नीब करौरी महाराज' रखा गया है। इसका पहला पोस्टर श्री राम के नारे के साथ लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में लॉन्च किया गया। इस फिल्म में सुबोध भावेश, हितेन तेजवानी और समीक्षा सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, “मुझे खुशी है कि नीम करोली बाबा पर एक फिल्म बन रही है। देश-विदेश में लोग उन्हें पूजते हैं। आज यहां अतिथि के रूप में बुलाया गया और हमने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। सुबोध भावेश एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और इस भूमिका को निभा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सफल होगी, क्योंकि पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है। सरस जी को विशेष बधाई, जो इस तरह की फिल्म बना रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि दुनियाभर में नीम करोली बाबा के फैंस इस फिल्म को भी अपना प्यार देंगे।”
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, नीम करोली बाबा जिनका जन्म उत्तर प्रदेश की पावन धरती फिरोजाबाद में हुआ। उन्होंने सनातन संस्कृति के लिए अपना जीवन समर्पित किया और समाजसेवा में लगे रहे। ईश्वर की असीम कृपा उनके साथ थी। उन्हें लोग देवता के रूप में मानते हैं और हर साल लाखों श्रद्धालु कैंची धाम मंदिर जाते हैं। यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने उनके जन्म स्थान और तपोस्थली के विकास में काफी योगदान दिया है। आज हमें गर्व है कि ठाकुर सरस सिंह उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं। इसका पोस्टर लखनऊ में जारी किया गया। मैं पूरी टीम और सरस जी को बधाई देता हूं। इस फिल्म के माध्यम से नीम करोली बाबा की यादों और उनकी छवि को प्रस्तुत किया जाएगा।”
फिल्म की शूटिंग जारी है और इसकी रिलीज तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।