क्या टीएमसी के निलंबित विधायक अमन-चैन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?

Click to start listening
क्या टीएमसी के निलंबित विधायक अमन-चैन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?

सारांश

पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद पर बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे संविधान का अपमान बताते हुए देश में अमन-चैन को प्रभावित करने का आरोप लगाया। जानें इस मुद्दे पर और क्या कहा गया।

Key Takeaways

  • संविधान का अपमान: हुमायूं कबीर का बयान संविधान का अपमान है।
  • अमन-चैन का मामला: ऐसे बयान समाज में उन्माद पैदा कर सकते हैं।
  • राजनीतिक जिम्मेदारी: सभी दलों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

पटना, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि वे अमन-चैन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

पटना में राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आ चुका है, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है और बाबरी मस्जिद के लिए भी एक खास जगह आवंटित की जा चुकी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस प्रकार का कृत्य देश के संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान है। यह एक उन्माद फैलाने वाला कदम है और समाज के अमन-चैन को बिगाड़ने वाला है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘संविधान खतरे में है’, नीरज कुमार ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है यह बात गलत है। सच यह है कि आपकी राजनीति खतरे में है।

पुतिन के लिए आयोजित डिनर पार्टी में राहुल गांधी को न्योता न दिए जाने पर कहा कि परंपराओं का अपमान मत कीजिए। मतभेद रखिए, मनभेद मत कीजिए।

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी का यह बयान कि विदेशी मेहमानों को हमसे मिलने नहीं दिया जाता, देश की परंपराओं और गरिमा का अपमान है। सार्वजनिक रूप से इस प्रकार का बयान देना उचित नहीं है। निमंत्रण न मिलने के कारण अलग हो सकते हैं, लेकिन परंपराओं का अपमान बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

बता दें कि पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। कांग्रेस का दावा है कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नहीं बुलाया गया। जबकि, पूर्व की सरकारों में भारत दौरे पर आए विदेशी डेलिगेशन के साथ विपक्ष के नेताओं की मुलाकात होती रही है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि राजनीतिक बयानबाजी और संवैधानिक मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हमारे देश की विविधता और एकता को बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।
NationPress
07/12/2025

Frequently Asked Questions

टीएमसी के निलंबित विधायक के बयान का क्या महत्व है?
यह बयान संविधान और देश के अमन-चैन पर असर डाल सकता है।
नीरज कुमार ने किस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी?
उन्होंने बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।
राहुल गांधी के बयान का क्या संदर्भ है?
राहुल ने संविधान को खतरे में बताया था, जिस पर नीरज ने तंज कसा।
Nation Press