क्या नोएडा में बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ? अवैध ओटीटी स्ट्रीमिंग कॉल सेंटर से 6 गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है।
- गिरोह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट चोरी किया।
- पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
- साइबर सुरक्षा के लिए आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
- संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों से बचें।
नोएडा, 11 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने साइबर अपराध पर लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना फेस-1 नोएडा और सर्विलांस टीम के सहयोग से एक बड़े अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को चोरी कर विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह कॉल सेंटर सेक्टर-2 नोएडा में लंबे समय से सक्रिय था। अभियुक्त अपने निजी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट कैप्चर कर उसे वैध सब्सक्रिप्शन की तरह ग्राहकों को बेचते थे। ये लोग बेबीज सर्विसेज एलएलसी नाम की एक फर्जी कंपनी के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को 100 से 300 डॉलर तक का कथित सब्सक्रिप्शन बेचते थे।
कुछ समय बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर, रिनुअल के नाम पर बार-बार पैसे मांगते थे, जिससे पीड़ितों से लाखों रुपए की ठगी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तनिष्का, अनिल बघेल, मनीष त्रिपाठी, गौरव, राधा बल्लभ और योगेश बघेल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 5 सीपीयू, 5 मॉनिटर, 1 लैपटॉप, 6 कीबोर्ड, 6 माउस, 6 हेडफोन, 1 आईपीटीवी बॉक्स, 2 एयरटेल फाइबर राउटर और 3 मोहरे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर विदेशों में रहने वाले लोगों को निशाना बनाता था। ये लोग अवैध तरीके से इंडियन और इंटरनेशनल ओटीटी चैनलों की स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराने का लालच देकर ग्राहकों को जाल में फंसा लेते थे।
थाना फेस-1 में इस संबंध में कई धाराओं के साथ इंडियन टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42(3) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने साइबर सुरक्षा को लेकर आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि 'कलर प्रेडिक्शन', 'रेड-ग्रीन बेटिंग', या 'पैसे डबल' जैसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप पूरी तरह फर्जी होते हैं। किसी भी संदिग्ध लिंक, वेबसाइट या ऐप पर पैसे लगाने से बचें।