क्या नोएडा में अदाणी मॉडल पर विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण होगा?

Click to start listening
क्या नोएडा में अदाणी मॉडल पर विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण होगा?

सारांश

नोएडा में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के मॉडल पर विद्युत ढांचे के सशक्तीकरण की योजना बनाई जा रही है। सीईओ ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। जानें कैसे यह योजना शहर की बिजली व्यवस्था को आधुनिक और सुरक्षित बनाएगी।

Key Takeaways

  • अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के मॉडल पर विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण।
  • जीआईएस और एससीएडीए तकनीक का समावेश।
  • विद्युत लाइनों का भूमिगत करना।
  • उपकेंद्रों का निर्माण आधुनिक पद्धति से।
  • निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास।

नोएडा, 26 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अब अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के मॉडल पर विद्युत ढांचे को सशक्त करने की योजना नोएडा में बनाई जाएगी। इस संबंध में आज नोएडा अथॉरिटी में सीईओ के सामने प्राधिकरण के अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

26 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्तुतिकरण आयोजित किया गया, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के.) एवं महाप्रबंधक (विद्युत/योजना) ने मुंबई महानगर में स्थित अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्ययन के लिए की गई यात्रा की जानकारी साझा की। प्रस्तुतिकरण के दौरान बताया गया कि एईएमएल के मॉडल से प्रेरित होकर अब नोएडा में भी विद्युत ढांचे के सशक्तीकरण की योजना बनाई जा रही है। इस क्रम में सीईओ महोदय ने कई दिशा-निर्देश जारी किए, जिनका उद्देश्य शहर की बिजली व्यवस्था को और अधिक आधुनिक, सुरक्षित और निर्बाध बनाना है।

सीईओ ने निर्देश दिए कि भविष्य में नोएडा क्षेत्र में 220/132/33 केवी के विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) पद्धति पर किया जाए। इन उपकेंद्रों में एससीएडीए (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) सिस्टम को भी शामिल किया जाएगा, जिससे विद्युत फॉल्ट की संभावनाएं घटेंगी और भूमि की भी बचत होगी। इसके साथ ही उपकेंद्र अधिक दक्षता के साथ कार्य कर सकेंगे।

सीईओ ने यह भी निर्देश दिए कि नोएडा क्षेत्र में पहले से मौजूद 33 केवी और 11 केवी की ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को आवश्यकता अनुसार चरणबद्ध तरीके से भूमिगत किया जाए, ताकि नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके और सौंदर्यीकरण में भी सुधार हो। संपूर्ण विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए पारंपरिक डबल पोल स्ट्रक्चर की बजाय अब रिंग मैन यूनिट (आरएमयू) और स्ट्रेट थ्रू ज्वाइंट (एसटीजे) तकनीकों के उपयोग पर बल दिया गया है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति प्रणाली बेहतर होगी, बल्कि मरम्मत और रखरखाव में भी सुविधा होगी।

सीईओ ने यह भी निर्देशित किया कि आगामी एक वर्ष के भीतर 33 केवी और 11 केवी की अधिकतर ऊपर से गुजरने वाली लाइनों को भूमिगत करने का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही, अन्य सेक्टरों की एचटी/एलटी लाइनों का भी परीक्षण कर उन्हें इसी तकनीक से भूमिगत करने के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं।

Point of View

यह कहना उचित है कि नोएडा में अदाणी मॉडल पर विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल बिजली की गुणवत्ता में सुधार लाएगा, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को भी ऊँचा उठाएगा। इस प्रकार की योजनाएं देश में विद्युतीकरण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगी।
NationPress
05/08/2025

Frequently Asked Questions

नोएडा में विद्युत ढांचे के सशक्तीकरण का क्या महत्व है?
यह योजना शहर की बिजली आपूर्ति को आधुनिक और सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
जीआईएस और एससीएडीए तकनीक का क्या उपयोग होगा?
इन तकनीकों से विद्युत फॉल्ट की संभावनाएं घटेंगी और दक्षता में वृद्धि होगी।
क्या विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा?
हां, पहले से मौजूद विद्युत लाइनों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत किया जाएगा।
कब तक यह कार्य पूरा होगा?
सीईओ के निर्देशानुसार, आगामी एक वर्ष के भीतर यह कार्य पूरा किया जाएगा।
क्या इससे नागरिकों को लाभ होगा?
बिल्कुल, इससे नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।