क्या नोएडा में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ?

Click to start listening
क्या नोएडा में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ?

सारांश

नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एक वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 15 चुराई गई मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं। गिरोह की गतिविधियां और उनकी गिरफ्तारी की पूरी कहानी जानें।

Key Takeaways

  • नोएडा में वाहन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया।
  • गिरोह ने 15 गाड़ियों की चोरी की थी।
  • पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ बरामदगी की।
  • गिरोह की गतिविधियों में रेकी और चोरी शामिल थी।
  • पुलिस जांच में आरोपी पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं।

नोएडा, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने एक वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 15 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं।

इनमें 11 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी शामिल हैं। बरामद वाहनों में से 5 नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से संबंधित पाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी और नसीम उर्फ कंचन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मूल रूप से सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी, थाना फेस-1 नोएडा के रहने वाले हैं।

पुलिस टीम ने इन्हें झुंडपुरा बॉर्डर, सेक्टर-8 से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। पूछताछ और निशानदेही पर इनके कब्जे से कुल 15 चोरी के वाहन बरामद किए गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बंटी इस गैंग का सरगना है। यह गैंग नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की कॉलोनियों, सोसाइटियों और कंपनियों में रेकी करता था। मौका पाकर पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों के लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था। चोरी के वाहन सुरक्षित ठिकानों पर छिपाए जाते थे और बाद में सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे। इन पैसों से आरोपी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते थे।

पुलिस के मुताबिक, अब तक ये दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी बंटी और नसीम पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। बंटी के खिलाफ वाहन चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट समेत 9 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, नसीम के खिलाफ भी चोरी, आबकारी अधिनियम और वाहन चोरी जैसे मामलों में 9 मुकदमे पंजीकृत हैं।

बरामद वाहनों में स्प्लेंडर, हीरो एक्सट्रीम, बजाज सीटी 110, एचएफ डीलक्स, एक्सेस-125, मैस्ट्रो एज और जुपिटर जैसी बाइक और स्कूटी शामिल हैं। इनमें से कई वाहन दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों से दर्ज एफआईआर में जुड़े पाए गए हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और चोरी के चैनल का पता लगाने में जुटी है।

Point of View

जो वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह घटना हमें यह भी याद दिलाती है कि समाज में सुरक्षा और कानून का पालन करना आवश्यक है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

नोएडा में कितनी गाड़ियां बरामद की गई?
नोएडा में पुलिस ने 15 गाड़ियां बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्या हैं?
गिरफ्तार आरोपियों के नाम बंटी और नसीम उर्फ कंचन हैं।
आरोपी किस क्षेत्र से हैं?
आरोपी सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों को कहां से गिरफ्तार किया?
पुलिस ने आरोपियों को झुंडपुरा बॉर्डर, सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया।
ये गिरोह किन स्थानों पर चोरी करता था?
ये गिरोह नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की कॉलोनियों और सोसाइटियों में चोरी करता था।