क्या विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ काम करने से निजी रिश्तों में मजबूती आती है?

सारांश
Key Takeaways
- पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन का संतुलन
- काम के दौरान संवाद
- परिवार के साथ काम करना
- फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का महत्व
- सकारात्मक कार्य अनुभव
मुंबई, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता पल्लवी जोशी ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के लॉन्च से पहले अपने पति और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ अपने पेशेवर संबंधों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विवेक के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही सहज अनुभव है। वह उनके जीवनसाथी हैं और उनके साथ काम करना किसी साथी के साथ समय बिताने के समान है। इससे उनके काम और व्यक्तिगत जीवन दोनों में मजबूती आती है।
पल्लवी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शादी से पहले भी एक साथ काम करना शुरू किया था। उस समय विवेक विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर रहे थे और पल्लवी उनके लिए मॉडलिंग कर रही थीं। इसके बाद, दोनों ने टीवी पर भी साथ काम किया, जिससे उनका पेशेवर रिश्ता और भी मजबूत हुआ। वे एक ही घर में रहते हैं, एक ही ऑफिस में काम करते हैं और एक ही फिल्म सेट पर जाते हैं, जिससे उनकी जिंदगी और काम में गहरा तालमेल बना रहता है।
पल्लवी ने यह भी कहा कि कभी-कभी काम की बातें घर पर भी खत्म नहीं होतीं। उन्होंने कहा, "इसका एक नकारात्मक पहलू यह है कि काम कभी खत्म नहीं होता। जब हम घर पर होते हैं, तब भी हम काम की बातें करते रहते हैं। इसलिए कभी-कभी हमें खुद ही रोकना पड़ता है और कहना पड़ता है कि 'अब हम काम की बातें नहीं करेंगे।' बाकी सब ठीक है, मुझे लगता है कि परिवार के साथ मिलकर काम करना अच्छा होता है।"
'द बंगाल फाइल्स' एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में सामने आ रही है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मिलकर संभाली है।
फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।
फिल्म 5 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी।