क्या मैं पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा?: पंकज त्रिपाठी

सारांश
Key Takeaways
- पंकज त्रिपाठी का नया कार्यशैली का निर्णय
- अभिनय के पीछे के गहरे कारणों में परिवर्तन
- आने वाली फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' की चर्चा
नई दिल्ली, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पास इस समय कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'मेट्रो… इन दिनों', 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' और निर्देशक अमित राय की एक नई फिल्म शामिल हैं।
इन प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अब पहले की तरह लगातार काम नहीं करेंगे। वे अपने घर पर कुछ दिन क्वालिटी टाइम बिताने के बाद बारी-बारी से इन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "अब मैंने तय किया है कि मैं एक समय में केवल एक ही प्रोजेक्ट पर काम करूंगा। फिर लगभग 20 दिन या एक महीने की छुट्टी लूंगा। पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा। एक प्रोजेक्ट खत्म करके, फिर छुट्टी लेकर अगले पर जाऊंगा।"
अभिनेता ने पहले कहा था कि वे केवल शोहरत या पैसे के लिए अभिनय नहीं करते, बल्कि इसके पीछे और भी गहरे कारण हैं।
इस पर राष्ट्र प्रेस ने सवाल किया कि क्या इतने वर्षों में उनके कारण बदल गए हैं?
पंकज त्रिपाठी ने उत्तर दिया, "अभिनय के पीछे का कारण थोड़ा बदल गया है। पहले मैं कहता था कि मैं एक्टिंग शोहरत या पैसे के लिए नहीं करता, लेकिन अब सोचता हूं, अगर ये वजहें नहीं होतीं, तो शायद मैं अभिनेता ही नहीं बनता। इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं अभिनय के पीछे ये कारण भी शामिल हैं। मुझे लगता है कि वजहों में थोड़ी परिवर्तन आया है।"
पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'मेट्रो… इन दिनों' साल 2007 में आई 'लाइफ इन ए… मेट्रो' का सीक्वल है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के.के. मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी नजर आए थे।
वहीं, 'मेट्रो… इन दिनों' में पंकज के अलावा कई अन्य मशहूर कलाकारों का नाम शामिल है, जैसे आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता।
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।