क्या परेश रावल ने पीएम मोदी की तारीफ की? कहा-'देश चलाने के लिए ऐसे नेताओं की जरूरत'

सारांश
Key Takeaways
- परेश रावल ने मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की।
- राजनेताओं का जीवन अब आरामदायक नहीं है।
- राजनीति में पारदर्शिता की आवश्यकता है।
- देश को कर्तव्यनिष्ठ नेताओं की आवश्यकता है।
- 'द ताज स्टोरी' फिल्म में परेश रावल का महत्वपूर्ण योगदान।
मुंबई, 21 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के बहुपरकारी अभिनेताओं में से एक, परेश रावल ने अपने राजनीतिक अनुभव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि आम जनता को अक्सर यह धारणा होती है कि राजनेताओं का जीवन आरामदायक होता है, लेकिन यह अब सत्य नहीं है।
परेश रावल 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर अहमदाबाद ईस्ट सीट से सांसद चुने गए थे।
राष्ट्र प्रेस के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा, 'राजनेताओं की जिंदगी आरामदायक होती, यह धारणा शायद कांग्रेस के शासनकाल में सही रही हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आजकल मंत्री से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और थकने तक काम करना पड़ता है।'
राजनीति में उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर, परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को साल में एक बार जनता को बताना होगा कि उन्होंने पूरे साल क्या-क्या किया है।
परेश रावल ने कहा कि मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कहते हैं कि "ठीक है, यह करना होगा, मैं अब तीन दिन बाद आपसे संपर्क करूंगा," और आप सोच सकते हैं कि वह भूल जाएंगे, लेकिन वह भूलेंगे नहीं और आपको जवाब देना होगा। मैंने उनके जैसा कठोर अनुशासन और कार्यशैली वाला व्यक्ति नहीं देखा। प्रधानमंत्री मोदी 75 साल की उम्र में भी अथक परिश्रम करते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरा अनुभव अद्भुत रहा है, क्योंकि हमें देश चलाने के लिए ऐसे नेताओं की ही आवश्यकता है, जो कर्तव्यनिष्ठ और भ्रष्टाचार मुक्त हों। मेरा अनुभव सौ प्रतिशत सकारात्मक रहा है।"
एक्टर परेश रावल 'द ताज स्टोरी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित और लिखित 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को दर्शकों के सामने आएगी।