क्या पटना के सैदपुर छात्रावास से अपहृत युवक को बरामद किया गया?

सारांश
Key Takeaways
- सोनू का अपहरण शुक्रवार को हुआ था।
- पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।
- अपहरण के पीछे साइबर ठगी का मामला है।
- पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।
- सोनू को सुरक्षित रूप से बरामद किया गया।
पटना, 11 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना के सैदपुर छात्रावास से शनिवार को पुलिस ने एक अपहृत युवक को सफलतापूर्वक बरामद किया।
इस मामले में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, नवादा के निवासी सोनू का अपहरण अगवा करने वालों ने शुक्रवार को किया था, जिसकी प्राथमिकी उसकी पत्नी कोमल ने शुक्रवार की शाम पटना के बहादुरपुर थाना में दर्ज कराई थी।
सूचना के अनुसार, सोनू पटना आए थे। दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसके पति को अनजान व्यक्तियों ने अगवा किया है और दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। यदि राशि नहीं दी गई, तो उसके पति की हत्या की धमकी दी गई है।
इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया। पटना ईस्ट के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर कोमल के साथ बाजार समिति मेन गेट के पास पहुँची, जहाँ रुपए लेकर आने के लिए कहा गया था। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया, जिससे सोनू को आज सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान छात्रों आर्यन राज और अमित कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि ये दोनों छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस पूरा मामला जांच रही है।
इसके पीछे साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कोमल के भाई का इन आरोपियों के साथ ठगी के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से छात्रावास के छात्रों अमित कुमार और आर्यन राज ने कोमल के पति सोनू कुमार का अपहरण किया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।