क्या पवन मल्होत्रा ने 'कोर्ट कचहरी' को भावनात्मक और वास्तविक बताया?

सारांश
Key Takeaways
- पवन मल्होत्रा की बेहतरीन अदाकारी
- सीरीज में दो पीढ़ियों के बीच संघर्ष
- न्याय की खोज की कहानी
- टीवीएफ के द्वारा निर्मित
- सोनी लिव पर 13 अगस्त को स्ट्रीमिंग
मुंबई, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। वेब सीरीज 'कोर्ट कचहरी' के निर्माताओं ने शनिवार को शो का ट्रेलर जारी किया। अभिनेता पवन मल्होत्रा ने इसे "भावनात्मक, वास्तविक और गहराई से जुड़ाव वाला" कहा।
इस सीरीज में अभिनेता पवन मल्होत्रा वकील हरीश माथुर का किरदार निभा रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने कहा, "हरीश का किरदार निभाना मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं था, बल्कि ये एक आईना था।"
अभिनेता ने बताया कि यह शो दो पीढ़ियों के बीच के अंतर्द्वंद, विरासत और अपने रास्ते का चुनाव करने जैसे विषयों को गहराई से दर्शाता है। ये सभी पहलू इसमें पूरी भावुकता, वास्तविकता और गहराई से महसूस होते हैं। शो को टीवीएफ के क्रिएटर्स ने बनाया है और इसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है। 'कोर्ट कचहरी' केवल एक साधारण लीगल ड्रामा नहीं है, बल्कि यह एक अदालत के हंगामों के साथ दिल से जुड़ी हुई कहानी है।
इसकी कहानी परम नाम के लड़के के चारों ओर घूमती है, जो (लॉ) पढ़ना नहीं चाहता, लेकिन पिता की छवि के दबाव में ऐसा करना पड़ता है। शो की कहानी एक छोटे शहर की अफरा-तफरी भरी जिला अदालत में होती है, जहां इंसाफ साफ नहीं दिखता और सत्ता कई बार सिद्धांतों से ऊपर होती है।
इस शो में पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनके साथ पुनीत बत्रा, प्रियंका भट्टाचार्य, भूषण विकास, किरण खोजे, सुमाली खनिवाले और आनंदेश्वर द्विवेदी जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। सीरीज 13 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
अभिनेता पवन मल्होत्रा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्मों में बतौर असिस्टेंट की थी। उन्होंने फिल्म 'गांधी' में कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट में काम किया, फिर 'जाने भी दो यारों', 'खामोश' और 'मोहन जोशी हाजिर हो' में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया। इसके बाद वे दिल्ली के थिएटर सर्किट में सक्रिय हुए और फिर मुंबई पहुंचे।
उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और 'ये जो है जिंदगी' के सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम किया। बाद में उन्हें दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक 'नुक्कड़' में अभिनय करने का मौका मिला।
पवन ने फिल्म इंडस्ट्री में पंकज पराशर की 'अब आएगा मजा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'डॉन - द चेस बिगिन्स अगेन', 'जब वी मेट', 'दिल्ली-6', 'भिंडी बाजार', 'भाग मिल्खा भाग', 'मुबारकां', और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया।