क्या फिलिपींस में कलमेगी तूफान ने राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी?

Click to start listening
क्या फिलिपींस में कलमेगी तूफान ने राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी?

सारांश

फिलिपींस में तूफान कलमेगी ने भयंकर तबाही मचाई है, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रपति मार्कोस ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। 140 लोग मारे गए हैं और 127 लापता हैं। जानें इस भयंकर तूफान के बारे में और उसकी वजह से होने वाले नुकसान की स्थिति।

Key Takeaways

  • फिलिपींस में कलमेगी तूफान ने भयंकर तबाही मचाई।
  • 140 लोगों की जान गई और 127 लोग लापता हैं।
  • राष्ट्रपति ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है।
  • रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।
  • उवान तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है।

नई दिल्ली, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिलिपींस में तूफान कलमेगी ने भयंकर तबाही का मंजर पेश किया है। इस स्थिति को देखते हुए फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड बोंगबोंग मार्कोस ने इसे तत्काल प्रभाव के तहत आपदा घोषित कर दिया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने बताया है कि इस तूफान के कारण अब तक 140 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 127 लोग अब भी लापता हैं। अनेक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों की ओर मुड़ना पड़ा है। इस बीच, रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।

राष्ट्रपति मारकोस ने कहा, "कलमेगी और उवान (अंतर्राष्ट्रीय नाम फंग-वोंग) के प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए, एनडीआरआरएमसी के सुझाव पर हम कलमेगी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हैं।"

सिन्हुआ के अनुसार, इस तूफान ने 5,00,000 परिवारों और 1.9 करोड़ नागरिकों को प्रभावित किया है। इस हफ्ते फिलिपींस पर एक और तूफान फंग-वोंग का खतरा भी मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि कलमेगी इस साल का 20वां तूफान है, जिसने भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद कलमेगी तूफान वियतनाम की ओर बढ़ चुका है।

राष्ट्रपति मारकोस ने स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की थी। एनडीआरआरएमसी के साथ बैठक के बाद स्थिति का आकलन किया गया और यह निर्णय लिया गया।

सरकार उवान तूफान को लेकर भी सतर्क है। कलमेगी के कारण हुए नुकसान और प्रभाव की स्थिति को देखते हुए पहले ही बैठक की गई थी। इस बैठक में उवान से होने वाले नुकसान का भी आकलन किया गया और सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया। कलमेगी की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Point of View

यह महत्वपूर्ण है कि हम फिलिपींस में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया करें। कलमेगी तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
NationPress
06/11/2025

Frequently Asked Questions

कलमेगी तूफान के कारण कितने लोग प्रभावित हुए हैं?
इस तूफान ने लगभग 5,00,000 परिवारों और 1.9 करोड़ नागरिकों को प्रभावित किया है।
फिलिपींस के राष्ट्रपति ने क्या कदम उठाए हैं?
राष्ट्रपति मार्कोस ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है और आपातकाल की स्थिति का ऐलान किया है।