क्या प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा?

Click to start listening
क्या प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा?

सारांश

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से हो रही है। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस का मुकाबला तमिल थलाइवाज से होगा। जानें कब और कहां होंगे सभी मुकाबले!

Key Takeaways

  • प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा।
  • पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होगा।
  • टीमों का मुकाबला विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में होगा।
  • लीग चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली में होगा।
  • प्लेऑफ की घोषणा बाद में होगी।

मुंबई, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस नए सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होगा, जिसमें बेंगलुरु बुल्स की टीम पुनेरी पलटन को चुनौती देगी।

2025 के इस सीजन में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में कुल 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

30 अगस्त को घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी, जिसमें उसका सामना यूपी योद्धा से होगा। इसके बाद यू मुंबा की टीम गुजरात जायंट्स को चुनौती देगी।

12 सितंबर से जयपुर के इंडोर हॉल, एसएमएस स्टेडियम में पीकेएल के मुकाबले होंगे। पहले दिन जयपुर पिंक पैंथर्स और bengaluru bulls के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसके बाद तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा।

प्रो कबड्डी लीग का तीसरा चरण 29 सितंबर को चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। यूपी योद्धा का सामना गुजरात जायंट्स से होगा, जबकि दबंग दिल्ली केसी की टीम हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती देगी। इस मुकाबले में नवीन कुमार अपनी पूर्व टीम से भिड़ेंगे।

इस सीजन का लीग चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने चरम पर होगा। पटना पाइरेट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जबकि यू मुंबा की टीम यूपी योद्धा के साथ होगी। लीग राउंड ट्रिपल हेडर के साथ समाप्त होंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में होगी।

आगामी सीजन को लेकर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के फैंस के लिए टॉप-लेवल कबड्डी एक्शन ला रहे हैं। इसके साथ ही उन क्षेत्रों से अपना जुड़ाव और मजबूत कर रहे हैं जो इस खेल के मूल केंद्र रहे हैं।"

Point of View

हमें इस बात पर गर्व है कि प्रो कबड्डी लीग जैसे खेल हमारे देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ये न केवल खेल को बढ़ावा देते हैं बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए अवसर भी प्रदान करते हैं।
NationPress
01/08/2025

Frequently Asked Questions

प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन कब शुरू होगा?
प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा।
पहला मैच किसके बीच होगा?
पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होगा।
कौन सी टीमें इस सीजन में भाग लेंगी?
इस सीजन में कुल 12 टीमें भाग लेंगी।
लीग के मुकाबले कहां होंगे?
लीग के मुकाबले विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में होंगे।
प्लेऑफ की घोषणा कब होगी?
प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी।