क्या पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड ने फिलीपींस को चेतावनी दी?

सारांश
Key Takeaways
- दक्षिण चीन सागर में चीन की नियमित गश्त जारी है।
- फिलीपींस द्वारा किए गए संयुक्त गश्त को चीन ने अवैध बताया है।
- चीन ने चेतावनी दी है कि बाहरी ताकतों का सहारा लेना बेकार है।
- दक्षिणी थिएटर कमांड हमेशा सतर्कता बनाए रखेगा।
- परेशानी पैदा करने के सभी प्रयास असफल होंगे।
बीजिंग, 14 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता वायु सेना कर्नल थ्येन च्वुनली ने 14 सितंबर को बताया कि 12 और 13 सितंबर को दक्षिणी थिएटर कमांड ने दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त की।
प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस ने बार-बार तथाकथित "संयुक्त गश्त" आयोजित कर दक्षिण चीन सागर में अवैध दावे फैलाए हैं। इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुँचा है।
प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि चीन फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में समस्या भड़काने और तनाव बढ़ाने की कार्रवाई तुरंत रोकने के लिए कहता है। बाहरी ताकतों की मदद लेना बेकार है। दक्षिणी थिएटर कमांड हमेशा उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखता है और राष्ट्रीय संप्रभुता व दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा, शांति और स्थिरता की दृढ़ता से रक्षा करता है। परेशानी पैदा करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)