क्या राघव चड्ढा ने सच कहा है या मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी है? : भूपेंद्र यादव

Click to start listening
क्या राघव चड्ढा ने सच कहा है या मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी है? : भूपेंद्र यादव

सारांश

क्या राघव चड्ढा ने सच में पंजाब के जल और प्रदूषण संकट पर सही बात कही है? केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस पर अपनी राय साझा की है। जानिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनका क्या कहना है।

Key Takeaways

  • पंजाब जल प्रदूषण और भूजल संकट का सामना कर रहा है।
  • राघव चड्ढा ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं।
  • भूपेंद्र यादव ने राज्य की जिम्मेदारी की बात की।
  • पंजाब सरकार इस समस्या पर काम कर रही है।
  • यूरेनियम प्रदूषण उच्च स्तर पर है।

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब में पानी और प्रदूषण सहित कई मुद्दों को उठाया। इस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि यह राज्य का मामला है, लेकिन क्या राघव चड्ढा सच कह रहे हैं या उनकी मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा अनुच्छेद 252(1) के तहत मणिपुर राज्य में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) संशोधन अधिनियम, 2024 लागू करने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब, जिसने देश को भूख से बचाया और हरित क्रांति की अगुवाई की, आज पानी की गुणवत्ता और मात्रा दोनों के मामले में अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हवा गुरु है, पानी पिता है और धरती माता है। पंजाब, जिसे पांच नदियों की भूमि कहा जाता है, आज विषैले पानी और घटते भूजल स्तर के सबसे बड़े खतरे में है।

राघव चड्ढा के उठाए गए मुद्दे पर जवाब देने के लिए भूपेंद्र यादव खड़े हुए और कहा कि मुझे नहीं लगा कि राघव चड्ढा सच कह रहे थे। यह राज्य का मामला है और पंजाब बीमारी दूर करने में भी फेल है, प्रदूषण में भी फेल है, रोकथाम में भी फेल है और राज्य के विषयों को संभालने में भी फेल है।

राघव चड्ढा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री से आपकी नाराजगी है या आपने मन की सच्चाई व्यक्त की है। हम जानते हैं कि पंजाब में जमीन प्रदूषण के खतरे को लेकर हमने लगातार नोटिस भेजा है। मेरा मानना है कि पंजाब की यह सबसे बड़ी समस्या है। पंजाब सरकार इस पर काम कर रही है, लेकिन यह सभी की चिंता है।

सांसद राघव चड्ढा के अनुसार, भारत सरकार की 2025 ग्राउंडवॉटर क्वालिटी रिपोर्ट में पाया गया है कि पंजाब में यूरेनियम प्रदूषण सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मॉनसून नमूनों में 62.5 प्रतिशत भूजल सामान्य स्तर से ऊपर पाया गया। यूरेनियम के साथ-साथ आर्सेनिक, लेड, कैडमियम और क्रोमियम भी डब्ल्यूएचओ मानकों से अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि 1 किलोग्राम धान उगाने के लिए 5,000 लीटर पानी लगता है। पंजाब के 117 में से 113 ब्लॉक पूरी तरह ओवर-एक्सप्लॉइटेड हैं। 1970 में जल स्तर 20 फीट था, आज 500 फीट तक पहुंच गया है।

Point of View

NationPress
09/12/2025

Frequently Asked Questions

राघव चड्ढा ने किस विषय पर बात की?
उन्होंने पंजाब में पानी और प्रदूषण के मुद्दों पर बात की।
भूपेंद्र यादव ने राघव चड्ढा के बयान पर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि यह राज्य का मामला है और राघव चड्ढा सच नहीं कह रहे।
पंजाब में जल संकट की स्थिति क्या है?
पंजाब के 113 ब्लॉक ओवर-एक्सप्लॉइटेड हैं और जल स्तर तेजी से गिर रहा है।
Nation Press