क्या अनंतजीत और दर्शना ने मिक्स्ड टीम स्कीट में गोल्ड पर निशाना साधा?

Click to start listening
क्या अनंतजीत और दर्शना ने मिक्स्ड टीम स्कीट में गोल्ड पर निशाना साधा?

सारांश

68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के अनंतजीत और दर्शना ने सीनियर स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हराते हुए राजस्थान ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जो इस खेल में उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।

Key Takeaways

  • राजस्थान की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।
  • अनंतजीत ने 21 टारगेट हिट किए।
  • दर्शना ने 24 टारगेट पर निशाने लगाए।
  • हरियाणा ने सिल्वर मेडल जीता।
  • जूनियर स्कीट में तेलंगाना ने खिताब जीता।

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम के अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ ने सीनियर स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। राजस्थान ने एक रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 45-43 से हराया।

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एशियाई चैंपियन अनंतजीत और दर्शना ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। अनंतजीत ने 21 टारगेट हिट किए, जबकि दर्शना ने 24 टारगेट पर निशाने लगाए। इन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल मैच में ओलंपियन मैराज अहमद खान (21) और अरीबा खान (22) की उत्तर प्रदेश टीम को हराया।

इससे पहले, राजस्थान ने क्वालिफिकेशन में 143 हिट के साथ बढ़त बनाई थी, जिसमें अनंतजीत ने 73 और दर्शना ने 70 हिट किए थे, जिससे उन्हें सीधे फाइनल में जगह मिली। वहीं, उत्तर प्रदेश ने क्वालिफिकेशन के दौरान शूटआउट में हरियाणा को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

दूसरी ओर, हरियाणा की टीम ने मध्य प्रदेश को 41-39 से हराकर सिल्वर मेडल जीता। हरियाणा की टीम से रायजा ढिल्लों (72) ने 21 हिट और ईशान सिंह लिब्रा (70) ने 20 हिट किए। मध्य प्रदेश की टीम चौथे पायदान पर रही, जिसमें ऋतुराज बुंदेला (20) और मानसी रघुवंशी (19) शामिल थे।

जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में तेलंगाना के युवेक बट्टुला और लक्कू वेंकट लक्ष्मी ने 19-19 हिट करके खिताब अपने नाम किया। इस टीम को मध्य प्रदेश ने कड़ी टक्कर दी, जिसमें ज्योतिरादित्य सिसोदिया ने 17 और वंशिका तिवारी ने 20 हिट किए, लेकिन करीबी फाइनल में एक प्वाइंट्स से चूक गए।

पंजाब ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस टीम में हरमेहर सिंह लल्ली और परमीत कौर ने 40 हिट करके तीसरा स्थान हासिल किया। पंजाब ने यशस्वी राठौर और यशवर्धन एस राजावत की राजस्थान टीम को शिकस्त दी, जिन्होंने 39 हिट्स किए थे।

गुरुवार को नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल महिला का फाइनल खेला जाएगा।

Point of View

बल्कि भारतीय शूटिंग के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाया है।
NationPress
17/12/2025

Frequently Asked Questions

68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कब हुई?
68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 17 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई।
गोल्ड मेडल किसने जीता?
गोल्ड मेडल राजस्थान की टीम ने अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ के साथ जीता।
राजस्थान ने किस टीम को हराया?
राजस्थान ने उत्तर प्रदेश की टीम को 45-43 से हराया।
हरियाणा ने कौन सा पदक जीता?
हरियाणा ने सिल्वर मेडल जीता।
जूनियर स्कीट इवेंट में विजेता कौन था?
जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में तेलंगाना के युवेक बट्टुला और लक्कू वेंकट लक्ष्मी ने खिताब जीता।
Nation Press