क्या रानी चटर्जी 'घेवर' और ठाकुरों से बदला लेने पहुंचीं हैं?
सारांश
Key Takeaways
- रानी चटर्जी की नई एंट्री ने शो में रोमांच बढ़ा दिया है।
- वह डाकू के रूप में दर्शकों के सामने आ रही हैं।
- 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में कहानी का नया मोड़।
मुंबई, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी भले ही फिल्मों में सीधी-साधी बहू के रोल में नजर आती हैं, परंतु टीवी सीरियल में उन्हें हमेशा निगेटिव किरदार निभाने के लिए दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला है।
अब एक और टीवी सीरियल में वह डाकू बनकर धूम मचाने आई हैं। वह घेवर और ठाकुरों से अपना पुराना बदला लेने आई हैं। अभिनेत्री ने अपने नए किरदार की झलकियों वाला वीडियो साझा किया है।
रानी चटर्जी की एंट्री सन नियो टीवी चैनल के सीरियल 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में हो चुकी है। रानी ने सीरियल का नया प्रोमो साझा किया है, जिसमें वह बीहड़ की डाकू बागी ज्वाला बनकर दिख रही हैं।
एक्ट्रेस ने डाकुओं की तरह गहरे रंग के कपड़े पहने हैं, माथे पर लाल पट्टी और हाथ में बंदूक लिए हुए हैं। रानी की एंट्री पालकी में बैठकर होती है, जो महल में घुसते ही ठाकुरों को घुटनों पर ला देती है। घेवर भी बागी ज्वाला के सामने गिड़गिड़ाने लगती हैं। शो के नए प्रोमो को देखकर फैंस का उत्साह बढ़ चुका है।
रानी ने सीरियल का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, "बागी ज्वाला रानी हवेली में आ गई है... आखिर ठाकुरों से क्या चाहती है? जानने के लिए देखें ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’, 12 दिसंबर, शुक्रवार, रात 9:00 बजे।"
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' अगस्त से प्रसारित हो रहा है। इस सीरियल में घेवर (गौरी शेलगांवकर) और राजघराने के कुंवर कुंदन (आकाश जग्गा) की कहानी दिखाई गई है। घेवर एक गरीब परिवार की लड़की है, जिस पर बहुत सारा कर्ज है और एक छोटे भाई की जिम्मेदारी भी है। दूसरी ओर, कुंवर कुंदन को प्यार में धोखा मिला है और उसके दिल में प्यार के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन वह महिलाओं का सम्मान करना जानता है। घेवर की परेशानियों को कम करने के लिए कुंदन उससे शादी कर लेता है, लेकिन उनके बीच प्यार नहीं होता। घेवर पूरी कोशिश करती है कि वह कुंदन और हवेली के बाकी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सके। परिवार के अन्य सदस्य भी कुंदन और घेवर के रिश्ते को मंजूर नहीं करते, लेकिन अब दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है।
इसी बीच शो में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने रानी चटर्जी की एंट्री कराई है, जो घेवर और कुंदन के रिश्ते को एक नए मोड़ पर ले जाएगी।