क्या राव इंद्रजीत ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन कर जीएसटी सुधारों की सराहना की?

सारांश
Key Takeaways
- केंद्रीय राज्य मंत्री ने विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।
- लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता देगी।
- जीएसटी के लाभों की सराहना की गई।
- जलभराव और प्रदूषित पानी की समस्याएं चर्चा का हिस्सा रहीं।
- भाजपा में नए पार्षदों का स्वागत किया गया।
रेवाड़ी, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में सैकड़ों करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सड़कें, जलापूर्ति, स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा सुविधाएं शामिल हैं, जो जिले के समग्र विकास को गति देंगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी के बेहतरीन लाभ लोगों को मिले हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 3809 लाख 55 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वो जिला सचिवालय रेवाड़ी में डीआईएसएचए (जिला योजना आवंटन समिति) की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना की सराहना की। उन्होंने कहा, "योजना के अंतर्गत एक लाख से कम पारिवारिक आय वाली महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए मिलेंगे। यह सरकार का बेहतर प्रयास है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।"
उन्होंने बताया कि योजना 25 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए 5,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। पात्र महिलाओं को आधार, परिवार विवरण, आय प्रमाण-पत्र आदि देकर लाडो लक्ष्मी ऐप पर आवेदन करना होगा।
इंद्रजीत सिंह ने जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत किया और कहा कि इसका सीधा फायदा देश की जनता को मिलने वाला है।
मंत्री ने डीआईएसएचए बैठक के अलावा जिले की विभिन्न समस्याओं जैसे जलभराव, प्रदूषित पानी और सड़क निर्माण पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्थान से आने वाले औद्योगिक कचरे के मुद्दे पर भी चिंता जताई। इसके अलावा, गुरुग्राम में सात पार्षदों के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया। राव ने कहा कि यह अच्छी बात है, इससे भाजपा का कुनबा बढ़ेगा, जिसमें कोई शक नहीं।
कार्यक्रम में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी राहुल मोदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।