क्या रसिका दुग्गल फिर से बीना त्रिपाठी को जी पाएंगी 'मिर्जापुर 2' की पांचवी एनिवर्सरी पर?

सारांश
Key Takeaways
- रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने की इच्छा जताई।
- सीरीज की पांचवीं एनिवर्सरी मनाई गई।
- 'मिर्जापुर: द फिल्म' का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं।
- फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है।
- फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, और अन्य कलाकार शामिल हैं।
मुंबई, 22 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बुधवार को वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' की रिलीज को पूरे 5 साल हो गए। इस खास मौके पर, सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत की।
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अपने किरदार के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में एक बार फिर से इस किरदार को बड़े पर्दे पर जी पाएंगी।
रसिका ने कहा, "हर बार जब मैं मिर्जापुर में लौटती हूं, तो मन में एक घबराहट के साथ रोमांच का अनुभव करती हूं। हमेशा यही ख्याल आता है—'काश मैं अपनी बीना को फिर से जी सकूं!' इस शो और किरदारों के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है, पर असली चुनौती यह है कि मैं बीना बनकर जो अनुभव करती हूं, उस पर सच्ची रहूं, बजाय इसके कि लोगों की राय के आगे झुक जाऊं, ताकि उसमें कुछ नयापन जोड़ सकूं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोग बदलते हैं और किरदार भी। इस बदलाव के लिए तैयार रहना जरूरी है - यह बहुत मजेदार भी है।"
जल्द ही रसिका दुग्गल ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में अपने इस किरदार को बड़े पर्दे पर निभाते हुए दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रसिका अपने इस किरदार को फिर से दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं।
इस फिल्म में अली फजल एक बॉडी-बिल्डर के रूप में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी की है। क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘मिर्जापुर’ में गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दर्शाया जाएगा। इस फिल्म के जरिए सीरीज के किरदारों की बड़े पर्दे पर वापसी होगी। इसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार शामिल होंगे।
इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में हुई थी। इस बार भी इसकी शूटिंग इन्हीं जिलों में हो रही है।
यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं।