क्या डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मिली जान से मारने की धमकी?

Click to start listening
क्या डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को मिली जान से मारने की धमकी?

सारांश

रौनक खत्री को जान से मारने की धमकी मिली है, जो रोहित गोदारा के नाम से सामने आई है। जानिए पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई।

Key Takeaways

  • रौनक खत्री को जान से मारने की धमकी मिली है।
  • धमकी रोहित गोदारा के नाम से दी गई है।
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
  • रंगदारी की मांग पांच करोड़ रुपए की गई है।
  • साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कथित तौर पर कुख्यात रोहित गोदारा द्वारा दी गई है। गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने रौनक के वॉट्सएप पर संदेश भेजकर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है।

जानकारी के अनुसार, रौनक खत्री को वॉट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल किए गए। धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि पांच करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो। ये धमकी एक विदेशी नंबर से भेजी गई हैं।

धमकी देने वाले ने रौनक खत्री को वॉट्सएप पर कई बार कॉल भी किया। हालांकि, रौनक की ओर से जवाब न मिलने पर उस व्यक्ति ने आगे लिखा, "फोन नहीं उठा रहा तो गोली खाने के लिए तैयार रह।"

इस मामले में रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात नंबर से उसे कई बार कॉल और वॉट्सएप पर संदेश भेजकर पांच करोड़ रुपए की मांग की गई। धमकी देने वाले ने कहा कि मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गैंग ने दी है या उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई और व्यक्ति खौफ फैलाने का प्रयास कर रहा है। दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है।

Point of View

हमारा यह मानना है कि समाज में बढ़ती अपराध की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। चाहे वह विश्वविद्यालयों के छात्र हों या आम आदमी, सुरक्षा का अधिकार हर किसी का है। पुलिस को ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।
NationPress
29/09/2025

Frequently Asked Questions

रौनक खत्री को धमकी कब मिली?
रौनक खत्री को 29 सितंबर को धमकी मिली।
धमकी देने वाला कौन है?
धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया जा रहा है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर विंग तथा क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्या धमकी के पीछे कोई और व्यक्ति हो सकता है?
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी अन्य व्यक्ति ने रोहित गोदारा का नाम लेकर धमकी दी है।
रौनक खत्री ने क्या कदम उठाया?
रौनक खत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।