क्या बिहार की जनसभा में रवि किशन ने इंडिया गठबंधन पर हमला किया?
                                सारांश
Key Takeaways
- रवि किशन का जनसभा में आक्रामक बयान
 - इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष
 - धमकी मिलने का मामला
 - भविष्य में बीजेपी की जीत का दावा
 - विपक्षी दलों पर निशाना साधना
 
नई दिल्ली, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। गोरखपुर के सांसद रवि किशन बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए चुनावी प्रचार में सक्रिय हैं और हाल ही में उन्हें बिहार में जनसभा करते देखा गया। इस मौके पर सांसद ने 'गोली मारने की धमकी' मिलने की घटना का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बिहार में आयोजित जनसभा में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। मंच पर रवि किशन ने गाना गाने के अंदाज में इंडिया गठबंधन पर निशानाडमरू बजेगा, अब सिर पर बाबा सवार हैं।" इस दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों ने "हर हर महादेव" के जयकारे लगाए।
यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सांसद रवि किशन को फोन पर गोली मारने की धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने पंजाब निवासी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पहले खुद को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन जांच के बाद पता चला कि वह लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला का निवासी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी अजय कुमार यादव ने फोन पर खुद को खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया था और उनके राम मंदिर के विरोध का भी समर्थन किया था।
इससे पहले, सोमवार को बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लोगों से मिलते देखा गया था। उन्होंने तालाब में तैरकर मछलियां भी पकड़ी थीं। इस पर रवि किशन ने राहुल गांधी पर पलटवार किया था।
रवि किशन ने कहा था कि राहुल गांधी ने तालाब में जितनी भी मछली पकड़ी हैं, उससे तो कम ही वोट मिलेंगे। चलो, ये ठीक है कि उन्हें तैरना अच्छे से आता है। हम यहां वोट जुटाने में लगे हैं और वह वहां मछलियां पकड़ने में व्यस्त हैं। उन्होंने बिहार में एनडीए की भारी वोटों के साथ विजयी होने का दावा किया है।