क्या दुबई में हिरासत में सेलिना जेटली का भाई कानूनी सहायता प्राप्त करेगा?

Click to start listening
क्या दुबई में हिरासत में सेलिना जेटली का भाई कानूनी सहायता प्राप्त करेगा?

सारांश

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने भाई विक्रांत कुमार जेटली के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दुबई में उनकी हिरासत के चलते उन्हें चिंता है कि उनके भाई को उचित कानूनी और चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है। क्या अदालत उनकी सहायता कर पाएगी?

Key Takeaways

  • सेलिना जेटली ने अपने भाई की कानूनी सहायता के लिए याचिका दायर की।
  • अदालत ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए हैं।
  • विक्रांत को कानूनी सहायता मिलेगी, लेकिन खर्च परिवार को उठाना होगा।
  • अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।
  • मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत है।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने दुबई में हिरासत में रखे गए अपने भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली, के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पिछले कई महीनों से सेलिना अपने भाई से संपर्क नहीं कर पा रही थीं। उन्हें चिंता थी कि विक्रांत को उचित कानूनी और चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है।

मंगलवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को अहम निर्देश जारी किए हैं।

कोर्ट ने निर्देश दिया कि दुबई स्थित भारतीय दूतावास हिरासत में लिए गए विक्रांत जेटली के लिए स्थानीय रूप से मान्यता प्राप्त वकीलों और लॉ फर्मों की एक सूची तैयार करेगा और उसे अदालत में पेश करेगा। इस सूची में शामिल वकील या फर्म विक्रांत को कानूनी सहायता प्रदान कर सकेंगे। हालांकि, कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इन वकीलों या लॉ फर्म के खर्च का भार सेलिना जेटली के परिवार को वहन करना होगा।

अदालत ने अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की है।

यह मामला सेलिना जेटली और उनके परिवार के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। सेलिना के भाई, मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली 2016 से दुबई में रह रहे हैं और सितंबर 2024 से वह एक राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में हिरासत में हैं।

सेलिना ने बताया कि उनके भाई को बिना किसी कानूनी प्रतिनिधित्व या चिकित्सा सुविधा के रखा गया और पिछले 15 महीनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

सेलिना जेटली ने अपनी याचिका में बताया कि विदेश मंत्रालय उनकी मदद करने में काफी समय से विफल रहा है। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि उनके भाई को प्रभावी कानूनी सुविधा, बुनियादी सुविधा और कम्युनिकेशन मुहैया कराया जाए।

सुनवाई के दौरान अदालत ने यह निर्देश देकर भारतीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की कि वे दुबई में विक्रांत तक पहुंच बनाने के लिए तुरंत कदम उठाएं।

Point of View

NationPress
23/12/2025

Frequently Asked Questions

सेलिना जेटली का भाई किसके लिए कोर्ट में याचिका दायर की है?
सेलिना जेटली ने अपने भाई विक्रांत कुमार जेटली के लिए याचिका दायर की है जो दुबई में हिरासत में हैं।
अदालत ने विदेश मंत्रालय को क्या निर्देश दिए हैं?
अदालत ने निर्देश दिया कि भारतीय दूतावास विक्रांत के लिए कानूनी सहायता की व्यवस्था करे।
क्या विक्रांत को कानूनी मदद मिलेगी?
कोर्ट ने वकीलों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है, लेकिन खर्च परिवार को उठाना होगा।
Nation Press