क्या शी और मैक्रों ने मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की?
सारांश
Key Takeaways
- चीन और फ्रांस के बीच बढ़ता सहयोग
- यूक्रेन संकट पर शांति की आवश्यकता
- फिलिस्तीन के लिए आर्थिक सहायता
- वैश्विक शासन में सुधार की पहल
- राजनीतिक विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता
बीजिंग, ४ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गुरुवार को संवाददाताओं के सामने एक साथ आकर वार्ता के बाद विचार साझा किए।
शी ने कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण, ईमानदार और फलदायी संवाद हुआ। दोनों नेताओं का यह मानना है कि एक स्वतंत्र बड़े देश के रूप में चीन और फ्रांस को वर्तमान में बदलाव और अस्थिरता से भरे अंतरराष्ट्रीय माहौल में बहुपक्षवाद के सिद्धांत को बढ़ावा देना चाहिए। उन्हें समानतापूर्ण वार्ता, खुलेपन और सहयोग पर जोर देना चाहिए, साथ ही चीन-फ्रांस के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का महत्व और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष चार मुख्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। इनमें शामिल हैं राजनीतिक विश्वास को बढ़ाना, व्यावहारिक सहयोग को विस्तारित करना, लोगों की आवाजाही को बढ़ावा देना और वैश्विक शासन में सुधार करना।
यूक्रेन संकट के संदर्भ में, शी ने कहा कि चीन शांति की सभी कोशिशों का समर्थन करता है। आशा है कि विभिन्न पक्ष एक न्यायपूर्ण, चिरस्थायी और सभी के लिए स्वीकार्य शांति समझौते पर पहुंचेंगे। चीन और फ्रांस फिलिस्तीन के मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए भी मिलकर प्रयास करेंगे और चीन फिलिस्तीन को १० करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा।
शी ने यह भी कहा कि वैदेशिक खुलापन चीन की बुनियादी नीति है, और भविष्य में चीन और अधिक खुला रहेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)