क्या शी चिनफिंग ने एससीओ के विदेश मंत्रियों से की महत्वपूर्ण बातचीत?

सारांश
Key Takeaways
- एससीओ की स्थापना के 24 वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति।
- राजनीतिक विश्वास में सुधार और सहयोग की उपलब्धियां।
- चीन का पड़ोसी कूटनीति में एससीओ को प्राथमिकता देना।
- थ्येनचिन शिखर सम्मेलन का आयोजन।
- अंतरराष्ट्रीय स्थिति के प्रति आत्मविश्वास का महत्व।
बीजिंग, 15 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद के सम्मेलन में विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों और स्थायी संगठनों के प्रमुखों से संवाद किया।
इस अवसर पर शी चिनफिंग ने बताया कि स्थापना के बाद से पिछले 24 वर्षों में एससीओ ने हमेशा "शांगहाई भावना" को बनाए रखते हुए विकास किया है। सदस्यों के बीच राजनीतिक विश्वास में सुधार हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। चीन हमेशा एससीओ को पड़ोसी कूटनीति में प्राथमिकता देता है और इसे मजबूत बनाने में प्रयासरत है।
शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन एससीओ के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। मैं थ्येनचिन में विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि अस्थिर अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बीच एससीओ को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी मजबूत करना होगा। इसके साथ ही, कुशलता से कार्य करते हुए और अधिक सफलताएं हासिल करनी होंगी।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद में चीन द्वारा अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद प्रगति और थ्येनचिन शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)