क्या केरल में सोनिया गांधी और उन्नीकृष्णन पोट्टी की तस्वीर विवाद नया मोड़ है?
सारांश
Key Takeaways
- सतीशन ने सोनिया के साथ फोटो विवाद को नकारा।
- मुख्यमंत्री के आरोपों को 'चीप' बताया।
- माकपा की रणनीति पर सवाल उठाए।
- सबरीमाला सोना चोरी मामले में माकपा पर आरोप।
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने सबरीमाला सोना चोरी मामले में गिरफ्तार उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तस्वीर को लेकर उत्पन्न विवाद को गंभीरता से नकारा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आरोपों को “सस्ते” करार देते हुए कहा कि यह माकपा की एक सोची-समझी रणनीति है, जिसका उद्देश्य सरकार के समक्ष उपस्थित गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाना है।
सतीशन ने कहा कि इस तथाकथित फोटो विवाद को जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है ताकि सबरीमाला में कथित सोने की चोरी के मामले से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।
उन्होंने कहा, “यह माकपा की पुरानी चाल है। असली समस्या को छिपाने के लिए एक बनावटी विवाद खड़ा करना।”
मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए सतीशन ने कहा कि सोनिया गांधी से मिलना कोई असामान्य या कठिन बात नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर कोई समय लेकर जाए तो सोनिया गांधी से मिल सकता है। इसमें कुछ भी असाधारण नहीं है। बल्कि मुख्यमंत्री से मिलना ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि वह अत्यधिक सुरक्षा घेरे में रहते हैं।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंच सकती है, तो सोनिया गांधी के साथ फोटो खिंचने में भी कुछ गलत नहीं है।
सतीशन ने आरोप लगाया कि माकपा सबरीमाला सोना चोरी मामले में अपने नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “इस मामले में आरोपी माकपा के दो नेता अब भी जेल में हैं। फोटो विवाद का इस्तेमाल इसी सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधते हुए सतीशन ने उसे “घटिया स्तर की” और गंभीरता से रहित बताया।
उन्होंने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री सोना चोरी के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री के साथ उन्नीकृष्णन पोट्टी की एक तस्वीर के संदर्भ में सतीशन ने सवाल उठाया कि क्या विपक्ष ने कभी सिर्फ फोटो के आधार पर मुख्यमंत्री को सोना चोरी का आरोपी बताया।
उन्होंने पूछा, “क्या हमने सिर्फ एक तस्वीर सामने आने पर यह कहा कि मुख्यमंत्री सोना चोरी में शामिल हैं?”