क्या हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना था? एडेन मार्करम का बयान
सारांश
Key Takeaways
- भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को हराया।
- एडेन मार्करम ने बल्लेबाजी की कमी को बताया।
- पिच की स्थिति ने भी खेल को प्रभावित किया।
- अगला मैच 11 दिसंबर को होगा।
- हार्दिक पंड्या की शानदार पारी।
कटक, 9 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने साउथ अफ्रीका को बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 101 रन से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त अधिग्रहित कर ली है। मेहमान टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने निराशाजनक बल्लेबाजी को हार का मुख्य कारण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने पिच के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए।
मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान मार्करम ने कहा, "मेरे विचार में हमें कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। यहां जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह शानदार थी। हमने अच्छी शुरुआत पर जोर दिया था। उस लक्ष्य को प्राप्त करने पर हम गर्व महसूस कर सकते हैं। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से, दुर्भाग्यवश इस फॉर्मेट में ऐसी बातें हो सकती हैं। यह पहली बार में ही हुआ, जो वास्तव में निराशाजनक है। अगले मैच में कम समय है, और हम जल्द ही फिर से मैदान में उतरेंगे।"
कप्तान ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, "मैंने पाया कि पिच थोड़ी चिपचिपी थी, और यहां टेनिस गेंद की तरह तेज उछाल था। पूरी पारी के दौरान गेंद में मूवमेंट भी देखा गया। हमें विश्वास था कि हम 175 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। आप हमेशा छोटी-छोटी बातें निकाल सकते हैं, लेकिन 175 एक अच्छा लक्ष्य था।"
उन्होंने कहा, "हमें बस बल्ले से बेहतर होना था, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका। हार का मुख्य कारण साझेदारियों का न बनना था। विकेट गिरने के बाद खुद को स्थिर करना और अपनी ओर मोमेंटम लाना आवश्यक था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।"
मंगलवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 59) की शानदार पारी के चलते 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 12.3 ओवर में महज 74 रन पर सिमट गई। अब दोनों देशों के बीच 11 दिसंबर को पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।