क्या सपा के नेता BJP के प्रति निरंतर जहर उगलते हैं? जयप्रकाश रावत का बयान

सारांश
Key Takeaways
- कांवड़ यात्रा के दौरान नेमप्लेट लगाने का निर्देश
- सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग
- रविदास मेहरोत्रा का विवादास्पद बयान
- जयप्रकाश रावत की कड़ी प्रतिक्रिया
- राजनीति में नकारात्मकता का प्रभाव
हरदोई, 3 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नेमप्लेट और दुकानों-ढाबों के मालिकों एवं कर्मियों की जानकारी को सार्वजनिक करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस पर सियासी बवाल मच गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा पर जोरदार हमला किया, जिसके जवाब में हरदोई से भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने पलटवार किया।
जयप्रकाश रावत ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के अधिकांश नेता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ निरंतर जहर उगलते रहते हैं। देश की जनता भाजपा के जनकल्याणकारी कार्यों से संतुष्ट है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को यह महसूस हो रहा है कि वह अपनी जनाधार खोती जा रही है, जबकि भाजपा लगातार विकास की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सपा की हताशा का संकेत है। जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है, उससे वह निराश हैं। उनकी गतिविधियों के परिणामस्वरूप आम जनता में एक नकारात्मकता फैल रही है। जयप्रकाश रावत ने रविदास मेहरोत्रा के बयान की निंदा की और इसे गलत बयान करार दिया।
इससे पहले, लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा की तुलना आतंकियों से कर दी थी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जो दुकानों पर धर्म और जाति की जानकारी मांगते हैं, वे आतंकियों के समान हैं।
गौरतलब है कि यूपी में सावन के दौरान कांवड़ यात्रा के समय होटलों, दुकानों और ढाबों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। योगी सरकार के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।