क्या सुजुकी भारत में अगले 5-6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी?

Click to start listening
क्या सुजुकी भारत में अगले 5-6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी?

सारांश

ग्लोबल सुजुकी के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने घोषणा की है कि कंपनी अगले 5-6 वर्षों में भारत में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश उत्पादन, नए मॉडल और मार्केट शेयर को बनाए रखने के लिए है। जानिए इस महत्वपूर्ण निवेश के पीछे की रणनीति क्या है।

Key Takeaways

  • सुजुकी अगले 5-6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
  • यह निवेश उत्पादन और नए मॉडल के लिए है।
  • गुजरात में नया संयंत्र वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण होगा।
  • ई-विटारा का निर्यात 100 से अधिक देशों में किया जाएगा।
  • इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

नई दिल्ली, 26 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ग्लोबल सुजुकी के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने मंगलवार को ई-विटारा के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की कि सुजुकी अगले पाँच से छह वर्षों में भारत में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है।

सुजुकी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस निवेश का मुख्य उद्देश्य देश में उत्पादन को बढ़ाना, नए मॉडल को पेश करना और कंपनी के मार्केट शेयर को सुरक्षित रखना है।

जापानी कंपनी ने पहले ही भारत में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश कर लिया है, जिससे वैल्यू चेन में 11 लाख डायरेक्ट नौकरियां सृजित हुई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर में सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा को झंडी दिखाई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब वैश्विक स्तर पर 'मेक फॉर द वर्ल्ड' के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। इससे देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो गई है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्लांट में बनी ई-विटारा के पहले बैच को पिपावाव बंदरगाह से यूरोपीय क्षेत्र में भेजा जाएगा, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, इटली, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम शामिल हैं।

सुजुकी के अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात स्थित यह संयंत्र जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों में से एक बन जाएगा, जिसकी क्षमता 10 लाख यूनिट होगी। कंपनी का लक्ष्य इस प्लांट से आपूर्ति के माध्यम से भारत और वैश्विक बाजारों में ग्राहकों की सेवा करना है।

उन्होंने आगे कहा, "हमने अपनी पहली ईवी ई-विटारा के निर्माण के लिए इस संयंत्र को चुना है और हमने इस प्लांट को एक वैश्विक उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया है। हम इस 'मेड-इन-इंडिया' ईवी का निर्यात जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में करेंगे।"

Point of View

यह निवेश भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। सुजुकी का यह कदम न केवल स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा। यह भारत की आर्थिक वृद्धि में भी एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

सुजुकी का नया निवेश कब से शुरू होगा?
सुजुकी का नया निवेश अगले 5-6 वर्षों में शुरू होगा।
यह निवेश किस उद्देश्य से किया जा रहा है?
इस निवेश का उद्देश्य उत्पादन बढ़ाना, नए मॉडल लॉन्च करना और मार्केट शेयर बनाए रखना है।