क्या सिडनी में यहूदी समारोह के दौरान गोलीबारी ने इजराइल को नाराज किया?

Click to start listening
क्या सिडनी में यहूदी समारोह के दौरान गोलीबारी ने इजराइल को नाराज किया?

Key Takeaways

  • सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान गोलीबारी हुई।
  • इजरायल के विदेश मंत्री ने नाराजगी जताई।
  • ऑस्ट्रेलिया को यहूदियों पर हमलों की आशंका थी।
  • घटना में दस लोग घायल हुए।

तेल अवीव, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदियों के आठ दिवसीय पर्व हनुक्का के पहले दिन हुई गोलीबारी में कई बेगुनाहों की मौत की सूचना है। इस घटना पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को यहूदियों पर हमलों की आशंका थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।

सार ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुक्का कार्यक्रम में हुई गोलीबारी से हैरान हूं। ये पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर यहूदी-विरोधी हिंसा के परिणाम हैं, जिसमें 'इंतिफादा को ग्लोबलाइज करो' जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए। ऑस्ट्रेलियाई सरकार को, जिसने अनगिनत चेतावनियों के संकेत प्राप्त किए, होश में आना चाहिए।"

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर के अनुसार, यह घटना अलग फिलिस्तीन राष्ट्र की मांग के परिणामस्वरूप हुई है। उन्होंने कहा कि बोंडी बीच पर यहूदियों के हनुक्का समारोह के दौरान हुई गोलीबारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार का फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का निर्णय जिम्मेदार है।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, धुर-दक्षिणपंथी मंत्री ने यह भी कहा, "यहूदी विरोधी आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन मारे गए लोगों का खून ऑस्ट्रेलियाई सरकार के हाथों पर है, जिसने 'फिलिस्तीनी' राज्य को मान्यता दी और यहूदियों के खिलाफ आतंकवाद को वैध ठहराया।"

ऑस्ट्रेलिया उन कई देशों में से एक था जिसने सितंबर में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की थी।

यह वारदात रविवार को शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट के दौरान घटित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो व्यक्तियों ने (काले कपड़ों में) राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की। एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस सर्विस के अनुसार, दस लोग घायल हुए हैं।

Point of View

NationPress
14/12/2025

Frequently Asked Questions

सिडनी में गोलीबारी का कारण क्या था?
गोलीबारी का कारण फिलिस्तीन राष्ट्र के अलगाव की मांग और यहूदी-विरोधी हिंसा से जुड़ा हुआ है।
इजरायली मंत्री गिदोन सार ने क्या कहा?
गिदोन सार ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर यहूदियों पर हमलों के प्रति सतर्क रहने का आरोप लगाया।
इस घटना में कितने लोग घायल हुए?
दस लोग घायल हुए हैं।
Nation Press