क्या तमिलनाडु में स्कूल वैन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने मुआवजे का ऐलान किया?

सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया।
- इस घटना में 3 छात्रों की जान गई।
- दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।
- रेलवे ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया।
- गंभीर रूप से घायल बच्चों को भी सहायता दी जा रही है।
चेन्नई, 8 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कड्डलोर जिले के सेम्मनगुप्पम में हुई एक विषम घटना के बाद मुआवजे की घोषणा की है। मंगलवार सुबह, कड्डलोर में सेम्मनगुप्पम के रेलवे फाटक पर स्कूल वैन को एक ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई। तमिलनाडु सीएमओ के अनुसार, मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस दुखद हादसे पर गहरा अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिवारों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 5-5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, गंभीर रूप से घायल बच्चों को एक-एक लाख रुपए और कम चोटिल बच्चों को 50-50 हजार रुपए का भी मुआवजा दिया जाएगा।
यह घटना उस समय हुई जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी एक पैसेंजर ट्रेन ने वैन से टकरा दी। टक्कर के बाद वैन लगभग 50 मीटर दूर तक घिसटती गई। इस हादसे में 3 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर समेत लगभग 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भारतीय रेलवे ने इस घटना पर एक बयान जारी किया है। रेलवे के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 7:45 बजे हुई। वैन ने कड्डलोर और अलप्पाक्कम के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करते समय विल्लुपुरम–मयिलाडुतुरै पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) से टकरा गई।
रेलवे ने मौके पर एक राहत ट्रेन और मेडिकल रिलीफ वैन भेजी। डिविजनल रेलवे मैनेजर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब गेटकीपर गेट बंद करने के लिए बढ़ा, तब वैन चालक ने गेट पार करने की कोशिश की, जो नियमों के खिलाफ था। रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के लिए सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति गठित की है।